Ruchi Soya के FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने जमकर की कमाई

Agrizy नाम का Agritech स्टार्ट-अप चलाने वाली Agrizy Ventures ने Ankur Capital के नेतृत्व में 40 लाख डॉलर या 30 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है.

Ruchi Soya के FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने जमकर की कमाई

मनी9 की खास पेशकश कंपनीनामा में हम आपको Corporate और Start-up जगत से जुड़ी बड़ी खबरों से update कराते हैं. शुरुआत करते हैं Corporate जगत की खबरों के साथ –
1. इस हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई थी. देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank और इसकी पेरेंट कंपनी HDFC लिमिटेड ने भारत के कॉर्पोरेट जगत के इतिहास के सबसे बड़े मर्जर की घोषणा की थी. 40 अरब डॉलर यानी करीब तीन लाख करोड़ रुपए की वैल्यू वाले इस मर्जर के तहत पेरेंट कंपनी HDFC लिमिटेड के शेयरधारकों को 25 शेयरों के बदले बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.

अप्रैल 2007 के बाद दुनियाभर के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़े मर्जर के बाद HDFC बैंक में पब्लिक शेरहोल्डर्स का 100 फीसदी हिस्सा होगा जिसमें HDFC Limited के शेयरधारकों का 41 फीसदी हिस्सा होगा. हालांकि डील पूरी होने में 18 महीने का समय लगेगा पर रेटिंग एजेंसी S&P के मुताबिक डील के बाद बैंक का साइज ICICI बैंक की तुलना में दोगुना हो जाएगा. 4 अप्रैल को खबर आने के बाद HDFC और HDFC Bank के शेयरों में 9-9 फीसदी की मजबूती रही.
2. IDFC लिमिटेड के बोर्ड ने अपने Mutual Fund कारोबार को Bandhan Financial के कंसोर्टियम को 4500 करोड़ रुपए में को बेचने की मंजूरी दे दी है. Bandhan Bank की होल्डिंग कंपनी Bandhan Bank के कंसोर्टियम में Singapore की sovereign wealth fund GIC और PE firm Chris Capital भी शामिल है. सितंबर 2021 में IDFC लिमिटेड के बोर्ड ने Mutual Fund कारोबार को बेचने की मंजूरी दे दी थी. इस डील के बाद Bandhan Bank को Mutual Fund कारोबार में एंट्री मिल जाएगी. 7 अप्रैल को खबर के बाद IDFC लिमिटेड का शेयर मुनाफावसूली हावी होने के चलते 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.
3. चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स जारी करने के बाद Paytm के फाउंडर और CEO Vijay Shekhar Sharma ने इस हफ्ते चौंकाने वाला बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बाजार में भारी उठा-पटक के कारण पेटीएम जैसे अधिक ग्रोथ वाले शेयरों में काफी गिरावट आई है.

ज्यादातर analysts के अनुमान अगली छह तिमाही से पहले कंपनी के कामकाजी मुनाफे में आने की उम्मीद है. यही नहीं विजय शर्मा ने ये भी कहा कि जब तक शेयर का भाव IPO स्तर के पार नहीं जाएगा, वो अपने stock grants नहीं बेचेंगे. मजबूत अपडेट्स और हाल की बड़ी गिरावट के बाद विदेशी ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने शेयर पर equalweight की रेटिंग के साथ 935 रुपए का लक्ष्य दिया है. साथ ही बीते 1 हफ्ते में शेयर करीब 16 फीसदी के आसपास उछला है.
4. तीन साल से बंद पड़ी Jet Airways को दोबारा पंख लगने की उम्मीद में बैठे लोगों के लिए आखिरकार एक खुशी की खबर आई है. कंपनी के नए CEO Sanjiv Kapoor ने कहा कि October 2022 तक एयरलाइन दोबारा कामकाज शुरू कर सकती है. कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए अनिवार्य Air Operator Permit यानी AOP और proving flights के लिए मंजूरी अप्रैल के अंत तक मिल सकती है. AOP revalidate होने के कुछ महीने बाद यानी October तक उड़ानें शुरू हो सकती हैं. 7 अप्रैल को आई इस खबर के बाद Jet Airways का शेयर करीब 1 फीसदी और बीते 1 हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
5. पावर सेक्टर को लेकर इस हफ्ते काफी हलचल रही. एक ओर पावर सेक्टर के रेगुलेटर CERC ने पावर एक्सचेंजेज से दरों की ऊपरी सीमा 12 रुपए प्रति यूनिट पर कैप करने को कहा. तो दूसरी और मई-जून की गर्मी से पहले ही बिजली की मांग में भी इजाफा होने लगा है. 1 अप्रैल को 198.47 गीगा बाइट्स की बिजली सप्लाई हुई है जो कि पिछले साल की तुलना में 12 फीसद अधिक है.

तमिलनाडु में तो डिस्ट्रब्यूशन कंपनियों ने बिजली दरों में 4-5 फीसद की बढ़त शुरू कर दी है. बाकी राज्यों में भी बिजली की दरें जल्द बढ़ सकती हैं. ये दो मुख्य कारण हैं जिस वजह से पावर कंपनियों के शेयरों में बीते हफ्ते जबरदस्त तेजी रही. पावर कंपनियों के शेयरों में तेजी से BSE के पावर इंडेक्स ने इस हफ्ते 14 साल के उच्चतम स्तर के छुआ.
6. देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट विवाद के सुलझने की उम्मीद एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है. इस हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि Future Retail और Amazon ने मिलकर Singapore International Arbitration Centre यानी SIAC के सामने पेश होने का फैसला लिया है.

दोनों कंपनियों का पक्ष सुनने के बाद SC ने दिल्ली HC के Singapore में जारी arbitration मामले की सुनवाई पर रोक लगाने के फैसले को रद्द कर दिया. दोनो कंपनियों ने tribunal को मामले की सुनवाई तेज करने के लिए भी कहा है. साथ ही Future Retail ने इस हफ्ते 5,322 करोड़ के कर्ज भुगतान की डेडलाइन को miss कर दिया. 5 अप्रैल को फ्यूचर रिटेल के शेयर में एक फीसदी की गिरावट रही.
7. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने देश की दो बड़ी ऑनलाइन फूड डिलिवरी chains Zomato और Swiggy के खिलाफ जांच के आदेश दिया है. इन दोनों कंपनियों पर पार्टनर रेस्टोरेंट्स को पेमेंट में देरी करने और जायज कीमत नहीं देने का आरोप है. साथ ही इन कंपनियों के काम करने का तरीका भी सवालों के घेरे में है. CCI ने भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ यानी NRAI की पिछले साल की गई शिकायत के आधार पर यह आदेश जारी किया है.

इसका फैसला अगले दो महीने में आने का अनुमान है. Zomato और Swiggy के खिलाफ यह जांच महानिदेशक यानी डीजी करेंगे. जांच में ये देखा जाएगा कि इन कंपनियों का कामकाज प्रतिस्पर्द्धा कानून के प्रावधानों के अनुरूप है या नहीं. 5 अप्रैल को Zomato का शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
8. कर्ज से जूझ रही Rel Capital को दिवालिया प्रक्रिया के जरिए खरीदने के लिए 55 बोलियां मिली हैं. कुल मिलाकर 22 कंपनियों ने दोनो विकल्पों यानी बिजनेस clusters और पूरे कारोबार को खरीदने में रुचि दिखाई है. बोली लगाने वालों में Piramal Group, YES Bank, Jindal Power, Adani finserv, HDFC Ergo, Nippon Life Insurance, ICICI Lombard जैसे नाम सामने आए हैं. जबकि 33 कंपनियों ने चुनिंदा बिजनेस clusters के लिए बोली लगाई है.

साथ ही खबर ये भी है कि Committee of Creditors यानी CoC कंपनी की रेजोल्यूशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 महीने की मोहलत मांग सकती है जिस पर अंतिम फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा. आपको बता दें कि CoC के पास रेजोल्यूशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 जून तक का समय है. 5 अप्रैल को कमजोर बाजार में भी Rel Capital का शेयर 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ.
9. PE firm Carlyle की ग्रुप कंपनी CA Rover Holdings ने SBI Cards में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. दरअसल 5 अप्रैल को हुई ब्लॉक डील में CA Rover Holdings ने अपनी बाकी बची 2.78 फीसदी हिस्सेदारी भी बेच दी है. 852 के भाव पर 2.61 करोड़ शेयर 2229.3 करोड़ में बेचे गए हैं. 2017 में Carlyle ने GE Group से SBI Cards का 26 फीसदी हिस्सा करीब 2000 करोड़ रुपए में खरीदा था.

इसमें से 10 फीसदी हिस्सा मार्च 2020 में SBI Cards के IPO में बेचा गया था और बाकी 16 फीसदी कई चरणों में ब्लॉक डील्स के जरिए बेचा गया है. ब्लॉक डील के बाद 5 अप्रैल को शेयर 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़का पर पूरे हफ्ते में सपाट रहा है.
10. हांग-कांग के PE निवेशक PAG Hyderabad की Optimus Drugs में 20 फीसदी हिस्सेदारी 7.15 करोड़ डॉलर या 540 करोड़ रुपए में खरीदने जा रही है. 2700 करोड़ रुपए के वैल्युएशन पर ये हिस्सा Unichem Labs से खरीदा जाएगा. 2018 में Unichem Labs ने Hyderabad और Vishakhapatnam में API मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ाने के लिए Optimus Drugs का 19.99 फीसदी हिस्सा 72.08 करोड़ रुपए में खरीदा था.

महामारी के बाद खुद ही क्षमता जोड़ने के बाद Unichem Labs एक साल से खरीदार की तलाश में थी. खबर के बाद 5 अप्रैल को कमजोर बाजार में भी Unichem Lab का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.
11. टेक्सटाइल कंपनी Indo Count Industries ने GHCL के home textile कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस अधिग्रहण के बाद दुनिया की सबसे बड़ी home textile bedding बनाने वाली कंपनी बन गई है. डील के बाद Indo Count की सालाना आय में 1300-1500 करोड़ रुपए का इजाफा होने का अनुमान है. दिसंबर 2021 में Indo Count और उसकी एक सब्सिडियरी ने 593 करोड़ रुपए में GHCL के साथ ये सौदा किया था. डील पूरी होने के बाद 4 अप्रैल को Indo Count का शेयर करीब पौने आठ फीसदी चढ़कर बंद हुआ.

12. Hyderabad based Suven Pharma को बोर्ड ने Casper Pharma को 155 करोड़ रुपए में खरीदने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि Casper Pharma Hyderabad International Airport के पास GMR Aviation SEZ में formulations कारोबार चलाती है. अधिग्रहण कागजी कार्यवाही पूरी होने के एक महीने के अंदर पूरा होगा. Suven Pharma के CMD ने कहा कि इस डील से कंपनी को formulations कारोबार खड़ा करने में लगने वाले 3-4 साल के समय की बचत होगी. खबर के बाद 5 अप्रैल को कमजोर बाजार में भी Suven का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.

13. Engineering और कैपिटल गुड्स दिग्गज L&T ने देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी IOC के साथ green hydrogen के उत्पादन के लिए बड़ा करार किया है. Green hydrogen के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले electrolysers की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के लिए IOC के साथ ये करार किया है.

तीनों कंपनियां मिलकर IOC की मथुरा और पानीपत रिफाइनरी में green hydrogen प्रजेक्ट्स पर फोकस करेंगी. इससे पहले दिसंबर 2021 में L&T ने ReNew Power के साथ करार किया था. L&T को अगले दो साल में green hydrogen क्षेत्र में 2 अरब डॉलर के कारोबार की संभावनाएं नजर आ रही हैं. बीते 1 हफ्ते में L&T और IOC के शेयरों में 3-3 फीसदी का उछाल रहा है.

14. Walmart ग्रुप की कंपनी Flipkart ने इस हफ्ते हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री ली है. दरअसल कंपनी ने Flipkart Health Plus के नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिेए कंपनी की 20,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों तक पहुंचने की मंशा है. Flipkart Health+ के CEO Prashant Jhaveri ने कहा कि इस ऐप के जरिेए कंपनी की authentic दवाएं, healthcare से जुड़ी वस्तुओं और सेवाओं को देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने में गैप को खत्म करने की कोशिश करेंगे. फिलहाल ये Android Play Store पर उपलब्ध है और बहुत जल्द iOS पर भी उपलब्ध हो जाएगा.

15. Famous coffee ब्रांड Cafe Coffee Day की पेरेंट कंपनी Coffee Day Enterprises ने 480 करोड़ रुपए के लोन और डेट सिक्योरिटीज के भुगतान पर डिफॉल्ट कर दिया है. इसमें से बैंकों और वित्तीय संस्थानों के 225 करोड़ रुपए के लोन और करीब 6 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल है. साथ ही 200 करोड़ रुपए के कर्ज के अलावा 49 करोड़ रुपए के ब्याज पर डिफॉल्ट शामिल है.

दिसंबर 2020 में खत्म तिमाही में 110.4 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले दिसंबर 2021 की तिमाही में कंपनी ने 18.8 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को National Company Law Tribunal यानी NCLT की Bengaluru बेंच ने पेरेंट कंपनी के खिलाफ दाखिल दिवालिया प्रक्रिया की अर्जी को खारिज कर दिया था. 7 अप्रैल को CCD का शेयर करीब 7 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

16. Ruchi Soya के FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने बीती 10 दिनों में जमकर कमाई की है. FPO के निवेशकों को महज 10 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. दरअसल 650 रुपए के इश्यू प्राइस वाले FPO की 8 अप्रैल को NSE पर 855 रुपए के दाम पर लिस्टिंग हुई. यानी कि निवेशकों ने हर एक शेयर पर 200 रुपए से ज्यादा की कमाई की. FPO में 21 शेयरों वाले एक लॉट अपलाई करने वालों को भी 4300 रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है.

इस FPO के जरिए कंपनी ने 6.61 करोड़ शेयरों की बिक्री कर 4300 करोड़ रुपए की रकम जुटाई थी. FPO के बाद Ruchi Soya के प्रमोटर्स का कंपनी में हिस्सा घटकर 81 फीसदी हो गया है. 8 अप्रैल को FPO की लिस्टिंग के दिन शेयर ने 885 रुपए की ऊंचाई को छुआ.

17. Zee Entertainment में सबसे बड़े शेयरहोल्डर और US की इंवेस्टमेंट फर्म Invesco ने 7 अप्रैल को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में एक तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी है. BSE पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार 7.43 करोड़ शेयर यानी 7.74 फीसदी हिस्सा बेचा गया है. 281.46 के औसत भाव शेयरों की बिक्री से करीब 2092 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई है. हिस्सा बिक्री से पहले Invesco के पास Zee Entertainment का 18.8 फीसदी हिस्सा था जो अब घटकर 11 फीसदी के आसपास रह गया है.

बता दें कि पिछले महीने ही Invesco ने कंपनी के Managing Director एंड CEO Punit Goenka और दो independent directors को हटाने के लिए EGM बुलाने का प्रस्ताव वापस ले लिया था. डील के बाद 7 अप्रैल को Zee का शेयर करीब दो फीसदी गिरकर बंद हुआ.

18. UAE की International Holding Company यानी IHC ने अडानी समूह की तीन कंपनियों में 2 अरब डॉलर यानी 15,400 करोड़ रुपए का निवेश करने को मंजूरी दी है. इन तीन कंपनियों में Adani Enterprises, Adani Transmission और Adani Green Energy शामिल है. तीनों कंपनियों में preferential allotment के जरिए निवेश होगा.

रकम का इस्तेमाल कारोबार की ग्रोथ, बैलेंस शीट को मजबूत करने और general corporate purposes के लिए किया जाएगा. खबर के बाद Adani Enterprises, Adani Transmission और Adani Green Energy के शेयरों में 5.5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.

अब बात करते हैं Start-Up जगत की
इस बार शुरुआत करेंगे 2022 की पहली तिमाही में स्टार्ट-अप्स की फंडिंग से
1. मार्च में खत्म 2022 की पहली तिमाही बीते कुछ सालों में स्टार्ट-अप्स की फंडिंग के लिहाज से सबसे बेहतर रही है. पहली तिमाही में 506 स्टार्ट-अप्स की फंडिंग हुई है जिसमें करीब 12 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई गई है. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पूंजी की मात्रा में 186 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. डील्स की संख्या में भी 64 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

साल 2021 में 1583 डील्स के जरिए 42 अरब डॉलर की रकम जुटाने का मजबूत दौर 2022 की पहली तिमाही में भी बरकरार नजर आया. तिमाही के दौरान enterprise tech स्टार्ट-अप्स ने निवेशकों को ज्यादा आकर्षित किया इसलिए पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले venture capital फंडिंग में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. E-commerce, fintech, edtech और consumer services से जुड़े स्टाईटअप्स को सबसे ज्यादा 1.29 से 1.9 अरब डॉलर की फंडिंग मिली.

2. Agritech Venture Capital फर्म Omnivore ने कहा कि वो 13 करोड़ डॉलर या 1000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए तीसरा फंड लॉन्च करने जा रही है. फंड का इस्तेमाल कृषि, फूड, climate, rural economy पर फोकस करने वाले स्टार्ट-अप्स में निवेश करने पर किया जाएगा. Omnivore की 25-30 नए स्टार्ट-अप्स को फंड करने की योजना है. Omnivore आम तौर पर सीड, प्र-सीरीज A, सीरीज A और follow-on फंडिंग राउंड्स में निवेश करती है.

3. देश के पहले ग्रोथ स्टेज fintech फंड Beams ने अपने maiden यानी पहले फंड के लिए पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. जनवरी में आधिकारिक लॉन्च के तीन महीने के अंदर फंड को 3.6 करोड़ डॉलर या 270 करोड़ रुपए तक के commitments मिले हैं. हालांकि फंड की 10 करोड़ डॉलर तक की पूंजी जुटाने की योजना थी जिसका इस्तेमाल financial services और technology क्षेत्र के growth-stage स्टार्ट-अप्स में निवेश करने में होगा.

4. B2B payments और card lending पर फोकस करने वाले ग्लोबल payment issuance infrastructure platform CARD91 ने प्री-सिरीज A फंडिंग राउंड के जरिए 1.3 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Infinity Ventures, Point72 Ventures, Sabre Partners, EMVC, Commerce Ventures के साथ-साथ angel investors ने किया.

5. Agrizy नाम का Agritech स्टार्ट-अप चलाने वाली Agrizy Ventures ने Ankur Capital के नेतृत्व में 40 लाख डॉलर या 30 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है. Ankur Capital के अलावा Omnivore के साथ-साथ BlackBuck के CEO Rajesh Yabaji, Zetwerk के Co-founders Srinath Ramakkrushnan, Amrit Acharya, Rahul Sharma और Vishal Chaudhary ने किया. रकम का इस्तेमाल बिजनेस और इंजीनियरिंग टीम्स को मजबूत करने पर होगा.

6. देश के सबसे बड़े learning प्लेटफॉर्म और edtech unicorn Unacademy ने खर्चों में कटौती का हवाला देते हुए अपने करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें से करीब 3000 contractual educators थे और बाकी सेल्स, बिजनेस और अन्य विभाग से थे. इनमें 2020 में खरीदी कंपनी Prepladder के कर्मचारी भी शामिल हैं. अगस्त 2021 के फंडिंग राउंड के बाद कंपनी का 3.4 अरब डॉलर का वैल्युएशन था.

7. Singapore की sovereign wealth fund GIC fintech start-up CRED में 20 करोड़ डॉलर की रकम निवेश करने जा रही है. मौजूदा फंडिंग राउंड के बाद CRED की पेरेंट कंपनी Dreamplug Technologies का वैल्यूएशन बढ़कर 6.5 अरब डॉलर हो जाएगा. इससे पहले अक्टूबर 2021 में CRED में 25.1 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई थी. बीते हफ्ते कंपनी ने ऐप के जरिुए ग्राहकों को credit card bills के साथ-साथ बिजली, पानी और नगर पालिका का बिल भरने की सुविधा शुरू कर दी है. वैसे इस हफ्ते कंपनी का 90 के दशक के मशहूर शो Antakshri पर आधारित ad काफी viral हुआ था.

8. Agritech startup TraceX Technologies ने pre-series A funding राउंड के जरिए 10 लाख डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Nabard-backed NABVENTURES फंड ने किया. इसके अलावा Paipal Ventures और angel investor Sunil Kumar ने भी इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया. रकम का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्ररीय बाजारों में विस्तार करने पर होगा.

9. Software as a Service यानी SaaS startup Rattle ने सिरीज ए फंडिंग राउंड में 2.6 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व New York-based venture capital firm Insight Partners ने किया. Google Ventures के अलावा मौजूदा निवेशक Sequoia Capital India और Lightspeed India Partners ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया. रकम का इस्तेमाल marketing team को बढ़ाने और platform ecosystem के विस्तार पर होगा.

10. P2P rural commerce startup Rozana ने pre-Series A फंडिंग round में 25 लाख डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व 3one4 Capital और Europe की IEG-Investment Banking Group ने किया. इसके अलावा Manisha Girotraऔर SK Jain जैसे angel investors ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया. पूंजी का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म की तकनीकी मजबूती के साथ-साथ Haryana, Uttar Pradesh और Karnataka समेत देशभर में विस्तार करने पर होगा.

Published - April 11, 2022, 12:58 IST