भारत को जल्दी मिलेगा पहला ट्रिलियन डॉलर स्टॉक, ये कंपनियां हैं रेस में

दलाल स्ट्रीट के निवेशक बेसब्री से देश के पहले डॉलर ट्रिलियन स्टॉक का इंतजार कर रहे हैं

भारत को जल्दी मिलेगा पहला ट्रिलियन डॉलर स्टॉक, ये कंपनियां हैं रेस में

Trillion Dollar Stock: भारतीय शेयर बाजार ने बीते साल 2023 से लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इक्विटी बाजार बनने से कुछ ही कदम दूर है. दलाल स्ट्रीट के निवेशक बेसब्री से देश के पहले डॉलर ट्रिलियन स्टॉक का इंतजार कर रहे हैं. घरेलू ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि 2032 तक देश को पहला ट्रिलियन डॉलर स्टॉक मिल सकता है. इस रेस में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस शामिल है.

ये कंपनी बन सकती है भारत की पहली ट्रिलियन डॉलर स्टॉक

इस शिखर पर पहुंचने के लिए रिलायंस को सालाना 20.7 फीसद, एचडीएफसी बैंक को सालाना 25.5 फीसद जबकि बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप को साल 2032 तक सालाना 41.4 परसेंट की तेजी से बढ़ना होगा.फिलहाल, रिलायंस 19 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2032 तक भारत में 30 से 40 कंपनियों का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से अधिक होगा. 2001 में देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का मार्केट कैप 10 अरब डॉलर था जो 2007 में 100 अरब डॉलर पहुंच गया. यानी शेयर बाजार में कई कंपनियां बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि भारतीय शेयर बाजार जल्दी ही नए मुकाम पर होगा.

कौन सी कंपनी है टॉप पर?

वैश्विक शेयर बाजार में, माइक्रोसॉफ्ट 2.887 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इससे पहले आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल सबसे मूल्यवान कंपनी थी जिसे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने पछाड़ा है. ऐपल 2.874 ट्रिलियन डॉलर के साथ अब दूसरे नंबर पर है. सऊदी अरामको 2.101 ट्रिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में तीसरे, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 1.794 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे, ऐमजॉन 1.597 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें और एनवीडिया 1.354 ट्रिलियन डॉलर के साथ छठे नंबर पर है. इस तरह केवल छह कंपनियां ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हैं. इस लिस्ट में रिलायंस 227.77 अरब डॉलर के साथ दुनिया की 44वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है.

Published - January 16, 2024, 06:31 IST