एक के बाद एक आ रहे 8 IPO

कंपनियां की इस हफ्ते 4 IPO के जरिए 4,673 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद

एक के बाद एक आ रहे 8 IPO

निफ्टी 50 के 20,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार करने के साथ ही शेयर बाजार में IPO की बाढ़ आ गई है. कंपनियों की इस हफ्ते चार आईपीओ के जरिए 4,673 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है. वहीं अगले हफ्ते भी चार कंपनियों की 3,000 करोड़ रुपए के आईपीओ लाने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते आरआर काबेल, एसएएमएचआई होटल्स, ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज और यात्रा ऑनलाइन जैसी कंपनियां प्राथमिक बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं, जबकि अगले हफ्ते सिग्नेचर ग्लोबल, अपडेटर सर्विसेज, साई सिल्क्स (कलामंदिर) और वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ आ सकता है.

20,167.65 की ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीओ मार्केट में कई प्रमुख कारणों की वजह से हलचल दिखाई पड़ रही है. शेयर बाजार में तेजी, आईपीओ की बढ़ती मांग और तिमाही वित्तीय नतीजों के डिस्क्लोजर से जुड़े विशेष नियम से आईपीओ मार्केट गुलजार है. बता दें कि गुरुवार को निफ्टी 50 ने इंट्राडे में 20,167.65 की ऊंचाई को छू लिया था और 33 प्वाइंट की बढ़त के साथ 20,103.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

विशेषज्ञों के मुताबिक सेकेंडरी मार्केट में मजबूती आईपीओ लाने वाली कंपनियों को विश्वास बढ़ा रही है. इतनी भारी मात्रा में आईपीओ आने के पीछे एक तकनीकी कारण भी है. दरअसल, जो कंपनियां इस महीने अपने आईपीओ लॉन्च करने से चूक जाएंगी, उन्हें अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों के साथ अपडेट करना होगा. नियामकीय दिशानिर्देशों के तहत अगर तिमाही नतीजे के आंकड़े आईपीओ के ऑफर डॉक्यूमेंट में दो तिमाही से अधिक पुराने हैं तो आईपीओ को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. बैंकर्स का कहना है कि ऑडिट किए गए तिमाही आंकड़ों को अपडेट करने में कम से कम चार हफ्ते लग सकते हैं, जिससे कंपनियों को बाजार में अस्थिरता का सामना करने का जोखिम है.

Published - September 14, 2023, 05:54 IST