ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर लेन-देन में बढ़ोतरी होने और जरूरतों को पूरा करने के लिए इनदिनों लोग क्रेडिट कार्ड का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि जुलाई में क्रेडिट कार्ड खर्च अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसमें महीने दर महीने 5.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई में करीब 1.45 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. जबकि मई 2023 में यह आंकड़ा 1.41 लाख करोड़ रुपए था. हालांकि पिछले महीने क्रेडिट कार्ड खर्च में 2.4 फीसद की गिरावट देखने को मिली थी.
आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा 65.7% इस्तेमाल ई-कॉमर्स पेमेंट के लिए किया गया है, जो पिछले महीने से करीब 64 फीसद बढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर प्वाइंट ऑफ सेल ट्रांजेक्शन जून के मुकाबले 34.3% गिर गया है. डेटा के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे ज्यादा खर्च रिकॉर्ड दर्ज किया, जो 12.2% बढ़कर 25,857 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड खर्च में 2 से 5 फीसद की
बढ़ोतरी देखने को मिली है.
नए कार्ड बांटे गए
आरबीआई की ओर से डिफॉल्ट की आशंका के चलते क्रेडिट कार्ड को लेकर शुरू से चिंता जताई जा रही है. इसके बावजूद बैंक धड़ल्ले से क्रेडिट कार्ड लोगों को बांट रहे हैं. जून के मुकाबले जुलाई में करीब 11.9 लाख नए कार्ड बांटे गए, जबकि जून में ये आंकड़ा 9.4 लाख था. इस समय जुलाई के आखिरी तक करीब 8.99 करोड़ कार्ड एक्टिव हैं. एक्सिस बैंक ने सबसे ज्यादा 2.30 लाख कार्ड इस महीने बांटे हैं.