देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. त्योहारी सीजन में मजबूत खर्च की मदद से अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में 38.3 फीसद की वृद्धि देखी गई है जो नौ महीनों में सबसे अधिक थी. अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड से महीने-दर-महीने खर्च में 25.4 फीसद की वृद्धि हुई, जो दो वर्षों में सबसे अधिक है.
अंग्रेजी बिजनेस अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस को BankBazaar के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदिल शेट्टी ने कहा कि अक्टूबर में प्रति कार्ड खर्च लगभग 16 फीसद बढ़कर 18,898 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इसमें महीने-दर-महीने 23.2 फीसद की वृद्धि हुई है. लगभग 65% क्रेडिट कार्ड खर्च ऑनलाइन होते हैं. वहीं नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाओं ने भी हाल के दिनों में लोकप्रियता हासिल की है.
अक्टूबर में, वॉल्यूम के मामले में ऑनलाइन लेनदेन में साल-दर-साल 39 फीसद और मूल्य के मामले में 55.1 फीसद की वृद्धि हुई है. विशेष रूप से, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर खर्च सालाना 20.3 फीसद बढ़कर 45,296 करोड़ रुपये हो गया है. एसबीआई कार्ड का खर्च साल-दर-साल लगभग 52 फीसद बढ़कर 35,459 करोड़ रुपये हो गया है.
एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड खर्च में सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि देखी. अक्टूबर में यह सालाना 92 फीसद बढ़कर 21,767 करोड़ रुपये हो गया है. 31 अक्टूबर को कुल कार्डों की संख्या बढ़कर 9.47 करोड़ हो गई है जो 30 सितंबर को 9.302 करोड़ थी. अक्टूबर में कार्डों की संख्या में साल-दर-साल 19.3 फीसद की बढ़ोतरी हुई.
आगे बढ़ते हुए, विशेषज्ञों का मानना है कि एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) पर RuPay क्रेडिट कार्ड जैसे नए उत्पादों को व्यापक रूप से अपनाने से कुल खर्च में और वृद्धि होगी