त्‍योहारी सीजन में महंगी हो सकती है हवाई यात्रा

अदालत की ओर से गो फर्स्ट के अंतरराष्ट्रीय उड़ान अधिकारों पर रोक लगा दी गई है

त्‍योहारी सीजन में महंगी हो सकती है हवाई यात्रा

त्‍योहारी सीजन में हवाई यात्रा के लिए लोगों को ज्‍यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल अदालत की ओर से गो फर्स्ट के अंतरराष्ट्रीय उड़ान अधिकारों पर रोक लगा दी गई है. ये भारतीय एयरलाइनों को पॉपुलर रूट पर ज्‍यादा उड़ानें तैनात करने से रोक रही है, जिसके चलते आगामी त्योहारी सीजन और सर्दियों के मौसम में हवाई किराये में इजाफा हो सकता है.

बता दें सरकार की ओर से देश की एयरलाइनों को द्विपक्षीय आधार पर उड़ान अधिकार बांटे जाते हैं. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां आवंटित सीमा से ज्‍यादा उड़ानें नहीं भर सकती हैं. गो फर्स्‍ट ने दिवालियापन के लिए आवेदन करने से पहले अबू धाबी, सिंगापुर, ओमान जैसे आकर्षक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर उड़ान का अधिकार हासिल कर लिया था, जिसकी वजह से दूसरी एयरलाइन कंपनियों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं.

इंडस्‍ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गो फर्स्‍ट को थाईलैंड के लिए प्रति सप्ताह लगभग 8,000 सीटें, मलेशिया के लिए 3,000 सीटें, अबू धाबी के लिए 9,000 सीटें और सिंगापुर के लिए 1,200 सीटें आवंटित की गई हैं. ये बहुत लोकप्रिय जगह है और इनकी मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन एयरलाइंस उड़ानें शुरू करने में असमर्थ हैं क्योंकि सरकार गो फर्स्ट के अधिकारों को फिर से आवंटित करने के लिए सहमत नहीं है. थाईलैंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत और चीन के लिए वीजा नियमों में ढील दे सकती है. थाई एयरवेज ने अपने बिजनेस को दोगुना करने की योजना बनाई है.

कच्‍चे तेल की कीमत से भी बढ़ी टिकट की कीमतें
कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण विमानन टरबाइन ईंधन की कीमत बढ़ रही है. सितंबर में इसमें महीने-दर-महीने 14% की वृद्धि हुई है, नतीजतन यह 1.12 लाख रुपए प्रति किलोलीटर तक पहुंच गया है. जिसके चलते त्‍योहारी सीजन के दौरान हवाई टिकट की कीमतों में इजाफा हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि त्‍योहारों के अलावा अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के चलते भी हवाई यात्रा की मांग ज्‍यादा रहेगी. जिसकी वजह से भी एयर टिकट महंगे हो सकते हैं.

Published - September 16, 2023, 03:18 IST