आज अच्‍छी कमाई के लिए इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआत में 60 अंक तक बढ़ सकता है.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज बढ़त के संकेत हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआत में 60 अंक तक बढ़ सकता है. इधर एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा है. बाजार पर कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. बीते दिनों बाजार में आई गिरावट को भी कोरोना के आ रहे मामलों की वजह बताया जा रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन बाजार में अस्थिरता के बावजूद आप शानदार कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं, जो आपको अच्‍छी कमाई का मौका दे सकते हैं.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
रूट मोबाइल को 1570 रुपये के स्‍टॉप लॉस और 1,800-1,870 रुपये के टार्गट प्राइस के साथ खरीदें
पिरामल एंटरप्राइजेज को 1764 रुपये के स्टॉप लॉस ओर 1805-1825 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
माइंडट्री को 2140 के स्टॉप लॉस और 2210-2240 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के अनुसार
मणप्पुरम वित्त को 153 रुपये के स्टॉप लॉस और 162 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट को 334 रुपये के स्टॉप लॉस और 350 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
आईटीसी को 209 रुपये के स्टॉप लॉस और 222 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त रही थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्‍स बढ़त के साथ 49661 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इंडेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में बढ़त रही थी. वहीं बजाज फाइनेंस, SBI और ICICI बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 2-2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी. निफ्टी में भी तेजी देखी गई थी. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में रिलायंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड सहित मारुति के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई थी.

बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की थी. इसके चलते निफ्टी PSU इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही थी. वहीं बैंकिंग शेयरों में यूनियन बैंक का शेयर सबसे आगे रहा था. इसी तरह मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खूब खरीदारी रही थी. हालांकि टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और NTPC के शेयरों में गिरावट देखी गई थी.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - April 8, 2021, 08:59 IST