सेंसेक्‍स में गिरावट से निवेशकों को 3.72 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

Stock Market: देश में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते बाजार में गिरावट है. इस दौरान सेंसेक्‍स में 1401 अंकों तक की गिरावट है.

stock markets, stock markets on monday, BSE, NSE, sensex, nifty, stock markets update

image: PTI, एक प्राइवेट रिपोर्ट में देश की ग्रोथ के कमजोर रहने के अनुमान से कारोबारियों में चिंता पैदा हुई.

image: PTI, एक प्राइवेट रिपोर्ट में देश की ग्रोथ के कमजोर रहने के अनुमान से कारोबारियों में चिंता पैदा हुई.

Stock Market शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. माना जा रहा है कि देश में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते बाजार में गिरावट है. इस दौरान सुबह 11.40 बजे तक सेंसेक्‍स में 1401 अंकों तक की गिरावट है. इस दौरान सेंसेक्‍स 48628 अंकों के स्‍तर पर है. बाजार ने दिन के सबसे निचले स्‍तर 48580 को भी छुआ. सेंसेक्‍स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसमें बजाज फाइनेंस, SBI और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत से ज्‍यादा गिरे हैं. इससे पहले 26 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार से नीचे आया था.

निफ्टी भी 393 अंक नीचे 14,473.45 पर कारोबार कर रहा है. निवेशक सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयरों में कर रहे हैं. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,475 अंक यानी 4.4 प्रतिशत नीचे 32,382.35 आ गया है. इसी तरह ऑटो इंडेक्स 3.2% और मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत नीचे आ गए हैं.

इसी का नतीजा है कि 1 अप्रैल को सुबह के कारोबार में बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का बाजार पूंजीकरण 3.72 लाख करोड़ से घटकर 203.53 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है.

बाजार में गिरावट के बीच बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक भी 3 प्रतिशत से ज्‍यादा नीचे थे. दूसरी ओर, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस में तेजी है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजिस्‍ट वीके विजयकुमार के मुताबिक, “बाजार को प्रभावित करने वाले मूलभूत कारक तेजी से बदल रहे हैं. इसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों वजहें शामिल हैं. सकारात्मक पक्ष की बात करें तो नौकरी के मौके और अमेरिका में आर्थिक सुधार एक बड़ा सकारात्मक पक्ष है. वहीं दूसरी ओर भारत में दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले चिंता की वजह हैं. इसके चलते कई क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंध से विकास की वृद्धि प्रभावित हो सकती है.

महाराष्‍ट्र में लगाए गए हैं नए प्रतिबंध
महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड -19 के मामलों के मामलों को देखते हुए 4 अप्रैल को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने संक्रमण की दर को नियंत्रित करने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं. अब महाराष्ट्र में 5 अप्रैल से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला है. इसी का नतीजा है कि पिछले सप्‍ताह गुरुवार को सेंसेक्‍स 520 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50029 के स्‍तर पर और निफ्टी 14867 पर बंद हुआ.

Published - April 5, 2021, 12:09 IST