शानदार रिटर्न चाहिए तो अपने पोर्टफोलियो में इन स्‍टॉक्‍स को करें शामिल

Portfolio: अगर आपको शानदार रिटर्न चाहिए तो कुछ ऐसे स्‍टॉक हैं जिन्‍हें आपको अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.

Recurring Deposit Rates, RD, small finance banks, interest rates, best interest rates

pixabay

pixabay

जीवन में कई बातें खास महत्‍व रखती हैं. इसमें कई छोटी चीजें भी शामिल होती हैं. कई छोटे कार्य हमारे दृष्टिकोण और व्यवहार को बनाते हैं. ठीक इसी तरह से एक बेहतरीन पोर्टफोलियो (Portfolio) को बनाने के लिए भी कुछ बातों का ध्‍यान रखना होता है. पोर्टफोलियो बनाने के लिए छोटे और स्थिर योगदान की जरूरत होती है. एक पोर्टफोलियो (Portfolio) स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज, कैश और कैश समकक्ष के फंड और वित्तीय निवेशों के एक संग्रह की तरह होता है. अगर आपको बाजार से शानदार रिटर्न चाहिए तो अपने पोर्टफोलियो का ध्‍यान रखना होगा. कुछ ऐसे स्‍टॉक हैं जिन्‍हें आपको अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में शामिल करना होगा.

भारत में निवेशकों के लिए स्टॉक एक पसंदीदा एसेट बन गया है. इसकी वजह है कि वित्त वर्ष 2015 में 1 से 1.2 करोड़ नए डीमैट खाते खोले गए थे. अब इन निवेशकों के लिए सही शेयरों को चुनना जरूरी है जिससे वो लांग टर्म में अच्‍छा मुनाफा बना सकें. ऐसा करने का एक तरीका यह है कि कुछ विशेष बातों पर ध्‍यान केंद्रित किया जाए.

निर्मल बैंग इक्विटीज के मुताबिक, बाजार के प्रमुख क्षेत्रों में अगले 5 वर्षों में वैश्विक स्तर पर 5% सीएजीआर बढ़ने की उम्मीद है. भारतीय कंपनियां अपने आकार को देखते हुए आसानी से कुछ समय में डेवलेप हो सकती हैं. इसके अलावा प्रीमियम पोर्टफोलियो को बेस पोर्टफोलियो से आगे बढ़ना चाहिए.

निर्मल बैंग इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट अभिषेक नवलगुंड के मुताबिक, ओलेओकेमिकल्स की मौजूदगी और मजबूत आरएंडडी विशेषज्ञता वाले वैश्विक प्रीमियम वैल्यूएशन का दावा करते हैं. केमलिन फाइन साइंसेज को 180 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ पोर्टफोलियो में शामिल करें. ये कंपनी एंटीऑक्सिडेंट की अग्रणी निर्माता है. जो शेल्‍फ-लाइफ समाधान का हिस्‍सा है.

केमलिन फाइन साइंसेज इसके द्वारा संचालित सेगमेंट के भीतर फॉरवर्ड इंटीग्रेशन पर भी ध्यान केंद्रित करती है. इसकी पिछले 4-5 वर्षों में कमाई अंडरपरफॉर्मेंस और अंदरूनी अक्षमताओं की वजह से थी. कंपनी ने रेवेन्यू एक्सपोजर कैप के बाद कई जरूरी कदम उठाए हैं. अब हम नए वित्‍त वर्ष में आय में बदलाव की उम्‍मीद कर रहे हैं. कंपनी के शेयर में ग्रोथ ड्राइवर्स के आधार पर री-रेटिंग की संभावना है.

फाइन ऑर्गेनिक इनडस्‍ट्रीज, टॉर्गेट प्राइस 2700 रुपये, अपसाइड 18%
फाइन ऑर्गेनिक (FINEORG) ओलेओकेमिकल का एक प्रमुख निर्माता है. जबकि पॉलिमर एडिटिव्स और फूड एडिटिव्स कंपनी 65 से 70% रेवेन्‍यु के लिए महत्वपूर्ण सेगमेंट हैं. यह अन्य उद्योगों जैसे कॉस्मेटिक्स, फार्मा, पेंट्स एंड कोटिंग्स, रबर, कंस्ट्रक्शन, आदि को विशेष एडिटिव्स की आपूर्ति करता है.

कोविद -19 और कच्चे माल की कीमतों में असामान्य उछाल के कारण अल्पकालिक चुनौतियां हैं, फाइन ऑर्गेनिक्स को एडिटिव्स में बाजार के विकास से फायदा होगा. ये बाजार ओलिगोपोलिस्टिक रहेगा और अगले एक दशक में अच्छी वृद्धि होनी चाहिए. अन्य रासायनिक कंपनियों की तुलना में ओलेओकेमिकल्स के लिए लांग टर्म में आय की गुणवत्‍ता और एक मजबूत बैलेंस शीट अच्‍छी रहेगी.

रोसारी बायोटेक, टार्गेट प्राइस 1,230 रुपये, अपसाइड – 15%
Rossari Biotech होम, पर्सनल केयर एंड परफॉरमेंस केमिकल्स (HPPC), टेक्सटाइल केमिकल्स और एनिमल हेल्थ एंड न्यूट्रीशन (AHN) सेगमेंट में संचालित होने वाली एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी समस्या-समाधान के दृष्टिकोण को अपनाकर ग्राहकों के साथ अच्‍छे संबंध रखती है. मुख्य रूप से, यह चार सेक्‍टरों में एक मजबूत गढ़ है जिसमें ऐक्रेलिक पॉलिमर, सर्फेक्टेंट, सिलिकोन और एंजाइम शामिल हैं.

एडवांस एंजाइम टेक्नोलॉजीज, टार्गेट प्राइस 400 रुपये, अपसाइड 13%
एडवांस एंजाइम टेक्नोलॉजीज एक रिसर्च ड्राइवन कंपनी है और एंजाइम और प्रोबायोटिक्स बनाती है जो विश्व स्तर पर हेल्‍थ और न्‍यूट्रीशियन के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कंपनी 68 एंजाइमों से बनाए गए 400+ उत्पादों को पेश करती है.

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, टार्गेट प्राइस 2,800 रुपये, अपसाइड 10%
गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स सर्फैक्टेंट्स और स्पेशियलिटी केयर के क्षेत्र में बाजार में अग्रणी कंपनियों में से एक है. यह दुनिया भर में केवल होम एंड पर्सनल केयर (एचपीसी) उद्योग पर केंद्रित है, जो कि विभिन्न एंड-यूज़र उद्योगों में मौजूद हैं. प्रदर्शन सर्फटेक्टर्स और स्पेशलिटी केयर दो सेगमेंट हैं जहां कंपनी ग्रीन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और मार्केटिंग पर अत्यधिक केंद्रित है.

(सभी सलाह संबंधित अनुसंधान और ब्रोकरेज फर्म द्वारा की गई हैं. Money9 और इसका प्रबंधन निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरूर लें.)

Published - April 6, 2021, 03:49 IST