Lockdown का 1 साल: निफ्टी की इन कंपनियों ने दिया 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

Stock Markets: लिक्विडिटी पर सरकार और सेंट्रल बैंक के उठाए कदम की वजह से कुल मिलाकर इस साल मार्केट सेंटिमेंट अच्छे रहे.

Investment, Stock Market, Fintech Apps, Online Investments, Groww, US Market, Stock Markets, Share Bazaar, Sensex, Nifty, Stock Market Rally

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

Stock Markets During Lockdown: शेयर बाजार के इंडेक्स निफ्टी के 20 शेयरों ने दलाल स्ट्रीट के इस बुल रन में 100 फीसदी से ज्याद की छलांग लगाई है. पिछले साल 24 मार्च, जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ था तब से अब तक इनमें ये रफ्तार आई है. इस दौरान 342 फीसदी के उछाल के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर साबित हुआ है. मार्च 2020 के 68.55 रुपये के भाव के मुकाबले 22 मार्च 2021 को इसका भाव 303.05 रुपये था. ठीक इसके पीछे टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिंडाल्को रहा जिसमें 282 फीसदी की तेजी रही. वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज 253 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 217 फीसदी, और अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में 211 फीसदी की मजबूती आई है.

लिक्विडिटी पर सरकार और सेंट्रल बैंक के उठाए कदम की वजह से कुल मिलाकर इस साल मार्केट सेंटिमेंट अच्छे रहे. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार इन्फ्लो से भी मार्केट सेंटिमेंट में सुधार आया.

मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह है कि निवेशक लार्जकैप शेयरों में हर गिरावट पर खरीदारी करें. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार का कहना है, “कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के भय से वित्त वर्ष 2022 की GDP ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. इससे बैंक जैसे इकोनॉमी आधारित शेयरों में बिकवाली आ सकती है. निवेशक ऐसे लार्जकैप शेयरों को गिरावट पर खरीद सकते हैं. टैक्स कलेक्शन में बढ़त मैक्रो-इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव साबित होगा और सरकार की वित्तीय सेहत सुधरेगी.”

वहीं दूसरी ओर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस को लार्जकैप कैटेगरी में ICICI बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, M&M, हिंडाल्को, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज़, टाइटन, HUL, सन फार्मा शेयर पसंद हैं.

Stock Markets: डाटा ये दिखाता है कि इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, टाटा स्टील, UPL, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक्नोलॉजीस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, टेक महिंद्रा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिछले एक साल में 100 फीसदी से 210 फीसदी चढ़े हैं.

एंजल ब्रोकिंग HCL टेक्नोलॉजीज़ पर 1,161 रुपये के लक्ष्य के साथ बुलिश हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि, कंपनी के मैनेजमेंट ने साफ किया है कि डिमांड और सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें अब खत्म हो चुकी हैं और डील पाइपलाइन में क्लाउड सर्विसेस के दम पर सितंबर से अब तक काफी सुधार आया है. मैनेजमेंट ने आय में कॉन्स्टेंट करेंसी के आधार पर 2 से 3 फीसदी तिमाही दर तिमाही आय ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है.

AUM कैपिटल मार्केट के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल का कहना है, “हमें विश्वास है कि मार्केट में मध्यम से लंबी अवधि में मजबूती रहेगी. हालांकि बाजार की तेजी को देखते हुए (निफ्टी के 7,511 के निचले स्तर से 15,000 तक के स्तर की रिकवरी) आगे कुछ गिरावट या कंसोलिडेशन दिख सकता है. हालांकि इकोनॉमिक एक्टिविटी में सुधार, पॉजिटिव विदेशी संकेत, बेहतर रूरल इकोनॉमी और सरकार के मॉनेटरी और फिस्कल कदम को देखते हुए लंबी अवधि में इसका असर होगा.

Stock Markets: इंजीनियरिंग दिग्गज लार्सन एंट टूब्रो (L&T) ने भी लॉकडाउन वाले साल में 98 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं दूसरी ओर ICICI बैंक, HDFC बैंक जैसे प्राइवेट बैंक भी 90 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. हीरो मोटोकॉर्प में 90 फीसदी और बजाज ऑटो में 89 फीसदी की तेजी रही, यानि इन ऑटो कंपनियों ने भी निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है. निफ्टी पिछले एक साल में 89 फीसदी चढ़ा है.

Published - March 24, 2021, 05:18 IST