अकाउंट में पैसा रखिए तैयार, आने वाला है बंपर कमाई का मौका- 6 IPO होंगे लॉन्च

Upcoming IPOs in April 2021: शेयर मार्केट लगातार उछाल दे रहा है. मतलब अगर आईपीओ लग गया तो लिस्टिंग पर ही अच्छा मुनाफा हो सकता है. मौके हाथ से जाने दें.

LIC, LIC IPO, Reservation in LIC IPO, disinvestment, disinvestment target, FM Nirmala Sitharaman

LIC के इश्यू को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू माना जा रहा है.

LIC के इश्यू को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू माना जा रहा है.

अप्रैल का महीने काफी बढ़िया रहने वाला है. कमाई के लिहाज से इस महीने आपको 6 बार मौका मिलेगा. अपना अकाउंट खाली मत रखिए क्योंकि, शेयर बाजार में एक के बाद एक 6 आईपीओ (IPOs in April 2021) दस्तक देने जा रहे हैं. इन IPO में पैसा लगाकर आप बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते हैं. शेयर मार्केट लगातार उछाल दे रहा है. मतलब अगर आईपीओ लग गया तो लिस्टिंग पर ही अच्छा मुनाफा हो सकता है. अगर मार्केट से पैसा कमाना है तो इस मौके को हाथ से जाने मत दीजिएगा. आइये जानते हैं कौन से IPO बाजार में एंट्री लेने वाले हैं.

KIMS हॉस्पिटल्स

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना रीजन का सबसे बड़ा कॉरपोरेट हेल्थकेयर ग्रुप. कंपनी ने IPO के लिए अर्जी दे दी है. 700 करोड़ रुपए के आईपीओ के साथ कंपनी बाजार में उतरेगी. कंपनी ने SEBI के पास फाइल किए DRHP में बताया है कि इस इश्यू में 200 करोड़ रुपए के शेयर अलॉट किए जाएंगे. प्रोमोटर और कंपनी शेयरहोल्डर्स 21,340,931 इक्विटी शेयर OFS के जरिए पेश करेंगे. KIMS ब्रांड के अंदर 9 मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलते हैं. 31 दिसंबर 2020 तक इन हॉस्पिटल्स में करीब 3064 बेड की कैपेसिटी है और इसमें 2500 ऑपरेशनल बेड भी शामिल हैं.

सोना कॉमस्टार (Sona Comstar)

ऑटो कंपोनेंट कंपनी सोना कॉमस्टार भी अपना IPO जल्द लॉन्च (IPOs in April 2021) कर सकती है. कंपनी की बाजार से 6000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. कंपनी के आईपीओ में 300 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे. ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी Singapore VII Topco III Pte Ltd भी 5700 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए करेगी. कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी. कंपनी का हेड ऑफिस गुड़गांव (गुरग्राम) में है. कंपनी ऑटो कंपोनेंट की मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग और सप्लाई के कारोबार में है. अमेरिका, यूरोप और चीन को भी एक्सपोर्ट करती है.

सेवन आइलैंड्स शिपिंग (Seven Islands Shipping)

सेवन आइलैंड्स शिपिंग को IPO लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी लॉजिस्टिक के कारोबार में है. आईपीओ से कंपनी 600 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसमें 400 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. एफआईएच मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स (FIH Mauritius Investments) भी OFS के जरिए 200 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी. मुंबई की इस कंपनी के पास करीब 20 मालवाहक जहाज हैं.

Must Read: Blog: इंडेक्स से बेहतर रिटर्न दे रहे हैं म्यूचुअल फंड, तो क्यों सीधे शेयरों में निवेश जोखिम लें?

आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance)

मॉर्टगेज फाइनेंस कंनपी आधार हाउसिंग फाइनेंस में ब्लैकस्टोन का भी निवेश है. यह कंपनी कम आय वाले लोगों को हाउसिंग के लिए फाइनेंस करती है. कंपनी भी जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने वाली है. फिलहाल, कंपनी ने SEBI के पास आईपीओ के लिए अर्जी दी है. IPO का साइज 7300 करोड़ रुपए का हो सकता है. आधार हाउसिंग फाइनेंस की नींव 2010 में रखी गई थी.

मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers)

मैक्रोटेक डेवलपर्स का IPO 7 अप्रैल का लॉन्च (IPOs in April 2021) होगा. निवेशकों के लिए IPO में 9 अप्रैल तक निवेश करने का मौका होगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 483 रुपए से 486 रुपए तय किया है. कंपनी को पहले लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जाना जाता था. मैक्रोटेक डेवलपर्स के IPO में 2,500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. मैक्रोटेक की प्लानिंग के मुताबिक, आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 1,500 करोड़ रुपए तक की उधारी घटाने में किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी जमीन अधिग्रहण या जमीन विकसित करने के लिए 375 करोड़ रुपए का इस्तेमाल करेगी. बाकी रकम कंपनी के कारोबार के दूसरे खर्चों पर खर्च की जाएगी. रेजिडेंशियल सेल्स वैल्यू के लिहाज से यह सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी है.

डोडला डेयरी (Dodla Dairy)

हैदराबाद की यह डेयरी कंपनी भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. डोडला डेयरी (Dodla Dairy) आईपीओ के जरिए 50 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स OFS के जरिए करीब 1 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

Published - April 3, 2021, 03:39 IST