Stock Market: भारतीय बाजार के बढ़त पर खुलने के संकेत, एक्सपर्ट्स से जानें कहां लगाएं दांव

Stock Market: एशियाई बाजारों से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव हैं. सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बढ़त पर खुल सकते हैं

  • Team Money9
  • Updated Date - February 23, 2021, 08:49 IST
Smallcap, Stock Market, Stocks In News, Share Bazar, Sensex, Nifty, Market Today

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद आज हल्के बढ़त पर खुलने के संकेत हैं. SGX निफ्टी की और से पॉजिटिव संकेत हैं. एशियाई बाजारों में आज निक्केई बंद है लेकिन हांग सेंग में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. अमेरिकी बाजार का डॉओ जोन्स फ्यूचर्स भी 80 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. शंघाई कंपोजिट में भी 10 अंकों में तेजी है.

सोमवार को रही फरवरी की सबसे बड़ी गिरावट

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी (Stock Market) 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. कल के सेशन में BSE से 3.89 लाख करोड़ के मार्केट कैप का नुकसान हुआ. वहीं कल लगातार 5वां ऐसा सेशन था जब बाजार में बिकवाली हावी रही. इन 5 दिनों की गिरावट में बाजार तकरीबन 5 फीसदी टूटा है. कल IT और FMCG शेयरों में दबाव ज्यादा था हालांकि मेटल एक मात्र ऐसा सेक्टर था जहां बढ़त देखने को मिली है.

विदेशी निवेशकों का रुझान

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश में 893.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचें हैं. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी रही और इन्होंने कैश में 919.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. हालांकि NSDL डाटा के मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों के पोर्टफोलियो की वैल्यू 575 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

एक्सपर्ट्स का आज के ट्रेड

SMC ग्रुप के मुदित गोयल की राय

टाटा केमिकल (TATA CHEM) | BUY | TGT: 655 | SL: 628

टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) | BUY | TGT: 640 | SL 608

इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) | SELL | TGT: 1480 | SL: 1532

आनंदराठी के मेहुल कोठारी की राय

डाबर (Dabur) | 503 – 497 की रेंज में खरीदें |  TGT: 560 | SL: 470

गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) | 705 – 695 की रेंज में खरीदें | TGT: 800 | SL: 650

हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) | 2180 – 2160 की रेंज में खरीदें | TGT: 2370 | SL: 2070

खबरों में हैं ये शेयर

RIL : रिलायंस इंडस्ट्रीज

कंपनी अपने O2C  (Oil To Chemicals) कारोबार को पूरी तरह सब्सिडियरी में तब्दील करेगी. सब्सिडियरी में 100 फीसदी मैनेजमेंट कंट्रोल रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही रहेगा. कंपनी के O2C बिजनेस में 49.14 फीसदी की हिस्सेदारी बनी रहेगी. इस कदम से सऊदी अरामको के साथ डील जैसे अन्य कई और निवेशकों के लिए O2C बिजनेस आकर्षक बनेगा.

Published - February 23, 2021, 08:49 IST