एस्ट्राजेनेका के टीके को WHO से आपात इस्तेमाल की मंजूरी से शेयर 6% चढ़ा

AstraZeneca: पिछले साल दिसंबर में फाइजर-बायोएनटेक के टीके को मंजूरी दी थी जिसके बाद इसने अब एस्ट्राजेनेका के टीके को हरी झंडी दिखा दी है.

Vaccination for all above 18, vaccination, covid 19, gujarat, CM vijay Rupani

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के कोरोना वायरस टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने से एस्ट्राजेनेका फार्मा (AstraZeneca Pharma) के शेयर में 6 फीसदी तक की जोरदार तेजी आई है.

शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 4,970 सितंबर 2020 में हासिल किया था, हालांकि शेयर फिलहाल 3841.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जो वहां से करीब 29 फीसदी नीचे है. दरअसल पिछले महीने में शेयर में मुनाफावसूली दिखी थी और जनवरी में शेयर कुल 21 फीसदी गिरा था. वहीं आज से पहले के दो सेशन में भी शेयर लाल निशान में ही रहा था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी देने से से संयुक्त राष्ट्र (UN) समर्थित ‘कोवैक्स’ (Covax) कार्यक्रम के तहत दुनिया के अति संवेदनशील इलाकों तक टीके (Vaccine) की लाखों खुराकों को पहुंचाने का अभियान तेज हो सकेगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बयान में कहा कि वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और दक्षिण कोरिया के एस्ट्राजेनेका-एसकेबायो (AstraZeneca-SKBio)द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके (Vaccine) को मंजूरी दे रहा है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) की इस स्वास्थ्य एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) के टीके को मंजूरी दी थी जिसके बाद इसने अब एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के टीके को हरी झंडी दिखा दी है.

इस घोषणा की वजह से अब उन देशों में टीके की लाखों खुराक पहुंचाने के काम को गति मिल जानी चाहिए, जो संयुक्त राष्ट्र (UM) समर्थित कोवैक्स (Covax) प्रयास में शामिल हैं.

इसके तहत दुनिया के सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों और लोगों तक टीके पहुंचाए जाएंगे.

दवा और चिकित्सा उत्पादों तक पहुंच के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) की सहायक महानिदेशक डॉक्टर मारियांजेला सिमाओ ने कहा कि अब तक जिन देशों तक टीके की पहुंच नहीं हो पाई थी, अब वहां भी स्वास्थ्य कर्मियों और संक्रमण के बेहद खतरे का सामना कर रहे लोगों को टीके लग सकेंगे.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - February 16, 2021, 10:51 IST