Ajanta Pharma: खुशी जीवन की सबसे अच्छी दवा है और इस बात को अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के निवेशकों से बेहतर कौन जान सकता है. अजंता फार्मा के शेयर ने पिछले 10 वर्षों में निवेशकों को 6040% तक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया तो वो अब 61,40,242 रुपये तक हो चुका है. कंपनी के शेयर से मिले शानदार रिटर्न से निवेशक बेहद खुश हैं. अगर देखें तो अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का शेयर अपैल वर्ष 2011 में 28 रुपये के आसपास था. इसके बाद आज वर्ष 2021 में ये शेयर बढ़कर 1727 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.
इसी समय सीमा के दौरान अजंता फार्मा की शुद्ध बिक्री 17.9% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2011 में 498.83 करोड़ रुपये और इसके बाद वित्त वर्ष 2020 में 2,587 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) ने पिछले 5 वर्षों में करीब 150 उत्पादों को लॉन्च किया है. यहां तक कि अमेरिकी व्यापार के मोर्चे पर कंपनी ने पुराने उत्पादों में बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपना अच्छा रेवेन्यु हासिल करने की वृद्धि को बनाए रखा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि अजंता फार्मा ब्रांडेड जेनरिक बाजारों (भारत, एशिया और अफ्रीका से 70% + रेवेन्यु) में उच्च जोखिम को देखते हुए अब अगली छलांग के लिए तैयार है. ये बेहतर मुनाफे के साथ स्थायी विकास हासिल करने में भी मदद करता है. अमेरिकी व्यापार में बढ़ते पैमाने पर मार्जिन विस्तार और समग्र लाभ में योगदान बढ़ाने की उम्मीद है.
पिछले 6 वर्षों में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक के प्रमुख कैपेक्स चक्र के समापन के साथ जिसे आंतरिक रूप से वित्त पोषित किया गया था और पी एंड एल में दर्शाए गए प्लांट ऑपेक्स, ऑपरेटिंग लीवरेज लाभ से 18% सीएजीआर की मजबूत आय में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. ये पूंजीगत मुनाफे पर आधारित है. इसी के चलते ब्रोकरेज फर्म ने 30% की बढ़त देते हुए 2,250 रुपये का मूल्य लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं प्रबंधन ने संकेत दिया कि यह कंपनी आने वाले 12 से 15 महीनों में 10 से 12 नई दवाओं के लिए आवेदन दाखिल करेगी.
मोतीलाल ओसवाल भी अजंता फार्मा पर 2,030 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ उत्साहित है. मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च एनालिस्ट तुषार मनुधने के मुताबिक, अमेरिकी जेनिक्स में बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज और ब्रांडेड जेनरिक सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन और बेहतर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन इसे अगले 2 से 3 साल के लिए बड़े विस्तार कार्यक्रम के साथ किया जाता है. जबकि अजंता फार्मा उन कुछ मिडकैप कंपनियों में शामिल है जो कर्ज से मुक्त हैं. यहां तक कि प्रमोटर की हिस्सेदारी भी 3.5% से बढ़कर 70.34% हो गई है जो वर्ष 2011 में 66.82% थी.
अजंता फार्मा के लिए ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार और कैपेक्स को मॉडरेट करने के साथ अच्छा मार्जिन, रिटर्न प्रोफाइल और लाइटर बैलेंस शीट ये कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)