दो दिनों में ही शेयर बाजार ने निवेशकों को किया मालामाल

मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है और इसके चलते निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है.

stock market, sensex, bse, nse, investors, market cap

pixabay - आप इमरजेंसी, इनकम और रिस्क-आधारित रणनीति के जरिए सेवानिवृत्ति का वक्त बडे आराम से काट सकते हैं.

pixabay - आप इमरजेंसी, इनकम और रिस्क-आधारित रणनीति के जरिए सेवानिवृत्ति का वक्त बडे आराम से काट सकते हैं.

शेयर बाजार ने महज दो दिनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. केवल दो ट्रेडिंग सेशंस में निवेशकों की पूंजी में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है और इसके चलते निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है.

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 1,128 अंक चढ़ गया. यह दो माह में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच वित्तीय, आईटी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स दो हफ्ते के उच्चस्तर पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,128.08 अंक या 2.30 फीसदी चढ़कर 50,136.58 अंक पर पहुंच गया. यह 16 मार्च के बाद इसका उच्चस्तर है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 568.38 अंक चढ़कर बंद हुआ था. सोमवार को होली के चलते मार्केट बंद थे.

तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन दो ट्रेडिंग सेशंस में 6,02,001.9 करोड़ बढ़कर 2,04,77,472.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर कहते हैं, “कोविड के बढ़ते मामलों और बॉन्ड यील्ड में इजाफे की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए मार्केट्स में तेजी देखी गई. वैक्सीनेशन के चलते निवेशकों का फोकस आर्थिक रिकवरी पर है. एशियाई और यूरोपीय मार्केट्स में पॉजिटिव ओपनिंग से भी भारतीय बाजार में सेंटीमेंट को मजबूत करने में मदद मिली है.”

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब 4.11 प्रतिशत चढ़ गया. एचसीएल टेक में 3.91 प्रतिशत, इन्फोसिस में 3.69 प्रतिशत और एनटीपीसी में 3.6 प्रतिशत का लाभ रहा. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, पावरग्रिड, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 3,000 अरब डॉलर के बुनियादी ढांचा पैकेज की घोषणा करने वाले हैं. मजबूत वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार भी बढ़त के साथ खुले. निवेशकों ने कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को नजरअंदाज किया क्योंकि सरकार व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारी कर रही है.’’

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत तक चढ़ गए.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे.

Published - March 30, 2021, 07:48 IST