पोस्‍ट ऑफिस की किस योजना में निवेश से होगा ज्‍यादा फायदा?

लघु बचत योजना की ब्याज दरें सरकार की ओर से हर तिमाही में संशोधित की जाती हैं, जिसके अनुसार ब्‍याज दरें बदलती रहती हैं

पोस्‍ट ऑफिस की किस योजना में निवेश से होगा ज्‍यादा फायदा?

छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए पोस्‍ट ऑफिस अभी भी लोगों के लिए भरोसेमंद माध्‍यम है. यही वजह है कि डाकखाने की ओर से विभिन्‍न योजनाएं चलाई जा रही है. इनमें लड़कियों के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना, महिलाओं के महिला सम्मान बचत योजना, वरिष्ठ नागरिक एससीएसएस, लॉन्‍ग टर्म निवेशकों के लिए (पीपीएफ, केवाईसी, एनएससी) और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए (सावधि जमा, आरडी) शामिल हैं. लघु बचत योजना की ब्याज दरें सरकार की ओर से हर तिमाही में संशोधित की जाती हैं. जिसके अनुसार ब्‍याज दरें बदलती रहती हैं. ऐसे में सवाल आता है कि किस योजना में निवेश से ज्‍यादा फायदा होगा. वर्तमान में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर सबसे ज्‍यादा 8.2% ब्‍याज दिया जा रहा है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में 8% ब्‍याज का भुगतान किया जाता है.

पोस्‍ट ऑफिस की ओर से लॉन्‍ग और शॉर्ट टर्म निवेश की कई योजनाओं चलाई जा रही हैं. हालांकि इनमें निवेश के सारे विकल्प टैक्‍स फ्री नहीं हैं. उदाहरण के लिए, कुछ डाकघर योजनाओं पर भुगतान किया गया ब्याज कर योग्य है. उनमें आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी कटौती की छूट नहीं मिलती है. मैच्‍योरिटी राशि पर टैक्‍स प्रत्‍येक व्यक्ति की सालाना आय के अनुसार टैक्स स्लैब के आधार पर लगता है. इसलिए निवेश करते समय कार्यकाल, चक्रवृद्धि ब्‍याज, टैक्स स्लैब, टीडीएस कटौती जैसे सभी तरीकों पर विचार करना चाहिए.

किस योजना पर कितना ब्‍याज?

1 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.9% का ब्‍याज मिल रहा है, इसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्‍याज जुड़ता है. उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए पर सालाना 708 रुपए ब्‍याज मिलेगा.
2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.00% का ब्‍याज मिल रहा है, इसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्‍याज जुड़ता है. उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए पर सालाना 719 रुपए ब्‍याज मिलेगा.
3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.00%का ब्‍याज मिल रहा है, इसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्‍याज जुड़ता है. उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए पर सालाना 719 रुपए ब्‍याज मिलेगा.
5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.05%का ब्‍याज मिल रहा है, इसमें तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्‍याज जुड़ता है. उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए पर सालाना 771 रुपए ब्‍याज मिलेगा.
5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.7% का ब्‍याज मिल रहा है. इस पर तिमाही आधार पर ब्‍याज मिलता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम पर 8.2% का ब्‍याज मिल रहा है. उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए पर तिमाही आधार 205 रुपए ब्‍याज मिलेगा.
एमआईएस में 7.4% ब्‍याज मिल रहा है. उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए पर मंथली 62 रुपए ब्‍याज मिलेगा.

Published - October 10, 2023, 05:30 IST