Recurring deposit (RD) latest interest rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी अवधि और उम्र के आधार पर ब्याज मिलता है. अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो ब्याज दर ज्यादा होगी. FD और RD पर दोनों पर ही लगभग समान ब्याज मिलता है. हालांकि RD में FD की तरह इकट्ठे पैसे जमा नहीं करने पड़ते है. आप समय-समय पर RD में तय राशि निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी RD में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बताते हैं SBI, HDFC, ICICI बैंक में से किस बैंक की RD पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
SBI बैंक की RD
SBI RD पर 6.50 फीसद से 7 फीसद सालाना का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को यहां 7.35 फीसद से 7.5 फीसद तक का ब्याज दिया जा रहा है. आप इसमें हर महीने कम से कम 100 रुपए के निवेश से शुरूआत कर सकते हैं. SBI RD की अवधि 1 साल से 10 साल तक होती है.
SBI RD की अलग-अलग अवधि पर मिलने वाला ब्याज कुछ इस तरह है:
HDFC RD
HDFC में RD खुलवाने पर आपको 4.50 फीसद से 7.10 फीसद सालाना का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5 फीसद से 7.75 फीसद तक है. आप 1,000 रुपए की न्यूनतम जमा राशि के साथ 6 महीने से लेकर 10 साल तक की रेकरिंग डिपॉजिट HDFC में खोल सकते हैं. HDFC की अलग-अलग RD पर मिलने वाला ब्याज कुछ इस तरह है
ICICI बैंक RD
ICICI बैंक RD पर सामान्य नागरिकों को 4.75 फीसद से 7.10 फीसद का ब्याज देता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 5.25 फीसद से 7.60 फीसद के बीच हैं. आप 500 रुपए की न्यूनतम राशि के साथ 6 महीने से 10 साल तक की RD खोल सकते हैं. अलग-अलग अवधि की RD पर मिलने वाला ब्याज कुछ इस प्रकार है: