Atal Pension Scheme: पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इस वायरस ने एक ऐसी अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिसमें लोगों की जिंदगियां और आजीविका दोनों ही खतरे में पड़ गए हैं. इसी असमान्य परिस्थिति के चलते लोग सुरक्षित निवेश की तरफ भी आगे बढ़े हैं. सरकारी स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) एक ऐसी ही स्कीम है जिसमें पिछले एक साल में बड़ी तादाद में नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. खास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर खाते पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में खुले हैं.
वित्त वर्ष 2020-21 में अटल पेंशन योजना में 79 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. इसके साथ ही मार्च 2021 में इस पेंशन स्कीम से जुड़ने वालों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. PFRDA के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है.
6 महीने से भी कम वक्त में खुले 50 लाख से ज्यादा खाते
अटल पेंशन योजना के कुल 3.02 सब्सक्राइबर्स में से करीब 70 फीसदी खाते सरकारी बैंकों में खोले गए हैं. जबकि 19 फीसदी खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में खुले हैं. पीएफआरडीए ने कहा है, “2020-21 की दूसरी छमाही में नए खातों में खासा इजाफा हुआ है. 2.5 करोड़ नामांकनों से 3 करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने के लिए नए खुलने वाले 50 लाख से ज्यादा खाते छह महीने से भी कम वक्त में खुले हैं.”
सबसे बड़ा हिस्सा SBI के हाथ आया
2020-21 के दौरान खुलने वाले 79.14 लाख नए खातों में से 28 फीसदी खाते SBI के यहां खुले हैं. इसका मतलब है कि SBI में करीब 22.07 लाख सब्सक्राइबर्स ने खाता खुलवाया है. इसके बाद केनरा बैंक और इंडियन बैंक का नंबर आता है. केनरा बैंक में इस दौरान 5.89 लाख और इंडियन बैंक में 5.17 लाख नए खाते खुले हैं.
इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल पेमेंट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रस बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आर्यावर्त बैंक के यहां 2020-21 के दौरान 1 लाख से 5 लाख तक नए APY खाते खुले हैं.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खाते खुले
45.4 लाख नए APY नामांकनों के साथ उत्तर प्रदेश नए खुलने वाले खातों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है. इसके बाद 28.22 लाख खातों के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है. 2020-21 में पश्चिम बंगाल में 23.92 लाख, महाराष्ट्र में 23.17 लाख और तमिलनाडु में 22.57 लाख नए खाते खुले हैं.
1,000 रुपये पेंशन के लिए संख्या में इजाफा
PFRDA के मुताबिक, गुजरे छह वर्षों में 1,000 रुपये की पेंशन के लिए तरजीह देने वालों की संख्या बढ़ी है. PFRDA ने कहा है, “अटल पेंशन योजना के तहत हुए कुल नामांकनों में से करीब 77 फीसदी सब्सक्राइबर्स ने 1,000 रुपये मंथली पेंशन का विकल्प चुना है. 31 मार्च 2016 को ऐसे लोगों की संख्या कुल नामांकनों का करीब 38 फीसदी थी.”
क्या खासियत है इस स्कीम की?
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत 1000, 2000 ,3000 , 4000 और 5000 रुपए की पेंशन मिल सकती है. आप कितने पेंशन की रकम चाहते हैं ये इस बात से तय होगी कि आप हर महीने कितना प्रीमियम देंगे और आप किस उम्र में निवेश शुरू करेंगे. अगर आपकी उम्र 20 साल है तो 2000 रुपए के पेंशन के लिए आपको 100 रुपए का प्रामियम देना होगा और अगर 5000 रुपए का पेंशन चाहते हैं तो 248 रुपए का प्रीमियम देना होगा.
वहीं, अगर आपकी उम्र 35 साल है तो 2000 के पेंशन के लिए प्रिमियम होगा 362 रुपए और 5000 के पेंशन के लिए 902 रुपए का प्रीमियम देना होगा.
आपके निवेश के साथ ही अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 50% यानि आधी रकम सरकार भी जमा करेगी. आपको पेंशन 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू होगा. अगर अकाउंट होल्डर की असामयिक मृत्यु होने पर परिवार को फायदा मिलता रहेगा.