सुकून से बिताना है रिटायरमेंट तो ऐसे करें इन्वेस्टमेंट प्लानिंग

Retirement Planning: पहली सैलरी से ही रिटायरमेंट के लिए बचाना और इन्वेस्ट करना शुरू करें. जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे उतना ज्यादा बचा पाएंगें. 

Retirement Planning, Retirement, Best Retirement Plans

रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर हम कितने तैयार हैं? हम जिंदगी में बहुत कुछ प्लान करते हैं छुट्टियां, शादी, पढ़ाई, बीमारी यहां तक की लॉन्ग वीकेंड भी. लेकिन जब बात रिटायरमेंट की आती है तो जवाब रहता है.. कर लेंगें. Money 9 के वॉलेट सर्वे में भी यही बात सामने आई कि 73 फिसदी लोगों ने अपने रिटायरमेंट (Retirement) के लिए कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया था. जब आप एक्टिव वर्किंग लाइफ से रिटायर होंगे तो आपका खर्चा कैसे चलेगा ? इस सवाल का जवाब आपके फाइनेंनशियल प्लान में होना चाहिए.

प्लान अहेड (Plan Ahead) के फाउंडर विशाल धवन कहते हैं कि रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आपको अपने खर्चों के लिए कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी इसका कैलकुलेशन सबसे पहले कीजिए. इस कॉर्पस का जब हिसाब लगाएं तो महंगाई की वजह से आपके लाइफस्टाइल और इन्वेस्टमेंट पर क्या असर पड़ेगा इसका ध्यान रखें. यानि आज 1000 रुपये में आप जो खरीद सकते हैं 20 साल बाद उस 1000 रूपये की क्या वैल्यू होगी. 

कब शुरू करें रिटायरमेंट के लिए निवेश ?

पहली सैलरी मिलते ही रिटायरमेंट के लिए बचाना और इन्वेस्ट करना शुरू कर दें. रिटायरमेंट (Retirement) के लिए जितनी जल्दी शुरूआत करेंगे उतना ज्यादा बचा पाएंगें. 

कहां करें निवेश?

अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग की शुरुआत जल्दी करेंगे तो आपके पास ज्यादा समय होगा. एसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से इक्विटी म्यूचुअल फंड आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

प्लान अहेड (Plan Ahead) के फाउंडर विशाल धवन बता रहें रिटायरमेंट (Retirement) के लिए कैसे करें तैयारी ? पूरा वीडियो देखें

Published - February 20, 2021, 01:47 IST