PMSYM Yojana: महज 55 रुपये के निवेश में मिलेगी तीन हजार रुपये पेंशन

PMSYM Yojna: योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी.

PENSION, PFRDA, PENNY DROP, ACCOUNT, BENEFITS

SBI पेंशन सेवा वेबसाइट लॉन्च, पेंशनर्स को ऑनलाइन मिलेंगे कई फायदे

SBI पेंशन सेवा वेबसाइट लॉन्च, पेंशनर्स को ऑनलाइन मिलेंगे कई फायदे

PMSYM Yojana: 60 साल के बाद श्रमिक का क्‍या होगा? शरीर ने साथ देना छोड़ दिया तो कौन खिलाएगा. ऐसे बहुत से सवाल कमजोर तबके के लोगों के मन में उठते हैं, लेकिन चिंता करने की बात नहीं है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM Yojana) में महज 55 रुपये के निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद 3000 हजार रुपये मासिक पेंशन पा सकते हैं.

समझें योजना का उददेश्‍य

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को पेंशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी है.

योजना में असंगठित क्षेत्र के कामगार श्रमिक जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर ,घरों में काम करने वाले नौकर, ईट भट्टा कर्मकार आदि आते हैं. जिनकी मासिक आय 15000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी. आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए.

64.5 लाख लोग पंजीकरण करा चुके

योजना में 6 मई तक करीब 64.5 लाख लोग इसमें अपना पंजीकरण करा चुके हैं . योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को प्रतिमाह निवेश करना होगा.

निवेश की राशि उम्र के हिसाब से निर्धारित की जाएगी. यह राशि 55 से लेकर 200 रुपये तक है. योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. पेंशन का भुगतान भी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया जाएगा.

श्रमिक कार्ड दिया जाएगा

आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक सीएससी केंद्र पर ले जानी होगी. खाता खुलने के बाद लाभार्थी को श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाएगा.

यदि आप इस योजना संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर वन 18002676888 है.

खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य

योजना में शामिल होने के लिए लाभार्थियों का आधार कार्ड और बैंक खाता होना तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. आवेदक को मासिक तोर पर प्रीमियम देना होगा.

18 साल की आयु के श्रमयोगियो को प्रतिमाह 55 रुपये की धनराशि का प्रीमियम जमा करना होगा तथा 29 साल की आयु वालों को प्रतिमाह 100 रुपये का प्रीमियम और 40 साल की आयु वालो को 200 रुपये का प्रीमियम प्रतिमाह जमा करना होगा.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र अथवा डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बैंक खाता पासबुक ,आधार कार्ड साथ लेकर जाएं.

योजना के लाभ

पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान करती है.
आपकी मृत्यु के बाद पत्नी को आजीवन आधी पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिलेगी.

इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 3000 रुपये की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बचत बैंक खाता या जनधन अकाउंट से ऑटो डेबिट होगी .

लाभ कौन नहीं उठा सकता?

-संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
-कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
-राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
-राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
-आयकर का भुगतान करने वाले लोग

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभार्थी

-छोटे और सीमांत किसान
-भूमिहीन खेतिहर मजदूर
-मछुआरे
-पशुपालक
-ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
-निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले
-चमड़े के कारीगर
-बुनकर
-सफाई कर्मी
-घरेलू कामगार
-सब्जी तथा फल विक्रेता
-प्रवासी मजदूर आदि

ये दस्तावेज़ अनिवार्य

-आधार कार्ड
-पहचान पत्र
-बैंक खाता पासबुक
-पत्र व्यवहार का पता
-मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन कैसे करें?

जो इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदक को अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, मोबाइल नंबर आदि के साथ निकटतम जनसेवा केंद्र में जाना होगा.

इसके बाद सभी दस्तावेज़ों को सीएससी अधिकारी के पास जमा करना होगा. इसके बाद सीएससी एजेंट आपका फॉर्म भर देंगे तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल कर आपको दे देंगे.

प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख लें. इस तरह आपका आवेदन हो जायेगा.

सेल्फ एनरोलमेंट

-आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
-होम पेज पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ के लिंक पर करना होगा.
-होम पेज पर आपको Click here to apply now का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. -ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा.
-इस पेज पर आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.                -क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा.
-बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा                            -फिर “जेनरेट ओटीपी” विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा .
-इसके बाद आपको बाकी आवेदन फॉर्म भरना होगा. जेपीईजी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा. फिर समीक्षा के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा.
-इसके बाद प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित कर लें.

Published - June 19, 2021, 12:11 IST