Retirement Planning: रिटायरमेंट के लिए भारतीयों ने निवेश का रुख किया है. वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेप्मेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) की बदौलत PFRDA द्वारा मैनेज किया जा रहा ऐसेट (AUM) बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, PFRDA का कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 4.28 करोड़ हो गया है.
मंत्रालय ने बयान के मुताबिक, 21 मई तक NPS में 8,791 कॉरपोरेट एनरोलमेंट हुए हैं और 11.53 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. वहीं अटल पेंशन योजना में कुल 2.82 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं.
PFRDA ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि शुरू होने के 13 साल बाद AUM 6 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है. पिछले 7 महीनों में ही AUM में 1 लाख करोड़ रुपये की बढ़त आई है.
अक्टूबर 2020 में ऐसेट अंडर मैनेजमेंट 5 लाख करोड़ रुपये था जबकि 21 मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक ये बढ़कर 603,667.02 करोड़ रुपये हो गया है.
21 मई 2021 तक के आकंड़ों के मुताबिक PFRDA का कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 4.28 करोड़ हो गया है. NPS सब्सक्रिप्शन में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. NPS में सरकारी क्षेत्र में कार्यरत 74.10 लाख कर्मचारी जुड़े हैं जबकि गैर-सरकारी सेक्टर से 28.37 लाख लोगों ने NPS में खाता खुलवाया है.
4.28 करोड़ सब्सक्राइबर बेस में अटल पेंशन योजना के तहत जुड़े लोग भी शामिल हैं.
PFRDA के चेयरमैन सुप्रीतम बंदोपाध्याय का कहना है, “6 लाख करोड़ रुपये का AUM हासिल करने पर हमें बेहद प्रसन्नता है और वो भी 7 महीनों से भी कम समय में क्योंकि अक्टूबर 2020 में हम 5 लाख करोड़ रुपये पर थे. ये सफलता दर्शाती है कि निवेशकों को NPS और PFRDA पर कितना भरोसा है. कोरोना महामारी के समय में ये लोगों ने रिटायरमेंट प्लानिंग और वित्तीय स्वास्थ्य के लिए पैसे बचाने की ओर कदम बढ़ाया है.”
Assets Under Management under Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) cross Rs 6 trillion
Read more ➡️ https://t.co/hZdWy5SXi5
(1/2) pic.twitter.com/TTTCUeWZxm— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 26, 2021