Umang App: NPS सब्सक्राइबर्स अब उमंग एप पर कर सकते हैं खाते से जुड़े कई काम, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Umang App के जरिए NPS सब्सक्राइबर्स खाते की जानकारी मोबाइल पर देख सकते हैं. सब्सक्राइबर्स स्कीम प्रेफरेंस और पेंशन खाते में योगदान में बदलाव भी कर सकते हैं.

pensioner, NPS, Umang app, download umang app, EPFO

Umang

Umang

Umang App: सरकार का उमंग (Umang App) एक ऐसा एप है जिस पर आप कई तरह की सेवाएं घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं. बस अपने मोबाइल के जरिए आपको इस एप को एक्सेस करना होता है और इसके बाद तमाम तरह की सरकारी सेवाएं एक क्लिक के जरिए आपकी पहुंच में होती हैं.

उमंग एप्लिकेशन (Umang App) के माध्यम से केंद्र सरकार, लोकल बॉडी, राज्य सरकार की सेवाओं का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए कर सकते हैं. इस ऐप्लीकेशन में कई तरह की कैटेगरी है.

इसमें किसान, सोशल सिक्योरिटी, स्टूडेंट्स, वुमन एंड चिल्ड्रन, यूथ, सर्टिफिकेट्स, एजुकेशन, फाइनेंस, हेल्थ, पुलिस, पब्लिक, राशन कार्ड, सोशल जस्टिस, टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट, यूटिलिटी, जनरल जैसी कई कैटेगरी हैं.

इन कैटेगरी में हर क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग वेबसाइटों को इंटरलिंक किया हुआ है. गौरतलब है कि इस एप पर 20,000 से ज्यादा सर्विसेज मौजूद हैं.

NPS सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी राहत

अब इस एप में लोगों को एक बड़ी राहत दी गई है. उमंग एप के जरिए अब नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के सब्सक्राइबर्स अपने खाते की जानकारी मोबाइल पर ही हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, पेंशनर्स अपनी स्कीम प्रेफरेंस और पेंशन खाते में योगदान में बदलाव कर सकते हैं. यह सब काम सीधे उमंग एप के जरिए किया जा सकता है.

पीएफ का बैलेंस भी कर सकते हैं चेक
गौरतलब है कि अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो आपको ईपीएफओ के एप्लिकेशन अलग से रखने की आवश्यकता नहीं है. आप इस एप के जरिए ही ईपीएफओ से जुड़े सभी काम कर सकते हैं, जिसमें पीएफ अकाउंट बैलेंस देखने से लेकर क्लेम ट्रैक करना आदि शामिल है. ऐसे में उमंग एप्लिकेशन कई कामों के लिए कारगर है.

उपभोक्ता कर सकते हैं शिकायत

इसके अलावा, उपभोक्ताओं की खराब सामानों को लेकर बढ़ती शिकायतों को देखते हुए सरकार ने अपने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है. इसके तहत कंज्यूमर्स अपने खरीदे गए किसी भी उत्पाद में खराबी का कमी की शिकायत उमंग एप पर कर सकते हैं. ये केवल उत्पादों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कंज्यूमर्स अपनी ली गई किसी सर्विस की भी शिकायत इस एप के जरिए कर सकते हैं.

Published - April 24, 2021, 03:14 IST