Luxury Housing Sales: भारत में लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट की बिक्री कोरोना महामारी के बाद तेजी से बढ़ी है. साल 2023 में जनवरी से सितंबर में नौ महीने के दौरान 4 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगे वाले लग्जरी घरों के सेल्स में करीब दोगुना 97 फीसद का बड़ा उछाल आया है. दरअसल, लोग घर से काम करने के लिए एक बेहतरीन और सुविधा से लैस जगहों का विकल्प चुन रहे हैं, जिसके चलते आगे भी लग्जरी घरों की मांग में तेजी देखने को मिल सकती है. देश की रियल एस्टेट कंसलटिंग कंपनी सीबीआरई ने साउथ एशिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
सीबीआरई ने देश के टॉप सात शहरों के रेसिडेंशियल सेक्टर के हाउसिंग मार्केट्स के ट्रेंड्स को लेकर इंडिया मार्केट मॉनिटर (India Market Monitor Q3 2023) नाम से रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 के जनवरी से सितंबर के बीच नौ महीने में 4 करोड़ से ऊपर कीमत वाले कुल 9,246 घर बिके हैं. जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान कुल 4,689 घर बिके थे. जिसमें सबसे ज्यादा लग्जरी घरों की बिक्री दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिली है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 2023 में जनवरी-सितंबर के बीच 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले कुल 3409 हाउसिंग यूनिट्स बिके हैं. जबकि 2022 में इसी अवधि में इनकी कुल संख्या 1,511 थी. हैदराबाद में भी लग्जरी हाउसिंग सेल्स में 2023 में कुल 1,660 हाउसिंग यूनिट्स बिके हैं जबकि 2022 में कुल 138 यूनिट्स बिके थे. पुणे में 332 लग्जरी घर बिके हैं जबकि 2022 में 82 लग्जरी घर बिके थे. मुंबई में 2023 के पहले नौ महीने में 3,252 लग्जरी घर बिके हैं जबकि 2022 में 2,398 लग्जरी घर बिके थे.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद को मिला दें तो इन शहरों में 90 फीसदी लग्जरी हाउसिंग सेल्स देखने को मिली है. जिसमें दिल्ली एनसीआर की हिस्सेदारी 37 फीसदी है. मुंबई का 35 फीसदी, हैदराबाद का 18 फीसदी और पुणे का 4 फीसद है.