बदल गया है तो मोबाइल नंबर तो ऐसे अपने EPF अकाउंट में करें अपडेट, समझें पूरा स्टेट्स

Provident Fund latest news- EPF अकाउंट सदस्य अपना मोबाइल नंबर EPFO के डेटाबेस में EPF सदस्य पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.

EPF, EPFO, BANK ACCOUNT, UPDATE, ONLINE UPDATE, PF WITHDRAWAL

EDLI स्कीम के तहत हर EPF अकाउंट पर 7 लाख रुपए तक का फ्री इंश्योरेंस कवर मिलता है

EDLI स्कीम के तहत हर EPF अकाउंट पर 7 लाख रुपए तक का फ्री इंश्योरेंस कवर मिलता है

प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) आपकी लाइफ का बहुत अहम हिस्सा है. सैलरी से कटने वाले इस रिटायरमेंट फंड से जुड़ी हर जानकारी आपके लिए जरूरी है. EPFO की सभी सर्विसेज का फायदा आप उठाते हैं. लेकिन, जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड हो. आपके प्रोविडेंट फंड की सभी जानकारी फोन नंबर पर मिल जाती है. ऐसे में इसका अपडेट रहना काफी जरूरी है. अगर आपका नंबर बदल गया है तो इसे जरूर अपडेट करें. नंबर अपडेट नहीं होने पर आप खाते में दूसरे अहम बदलाव नहीं कर पाएंगे. आपके रजिस्टर्ड नंबर के जरिए ही EPF अकाउंट में कई बदलाव किए जा सकते हैं. हर सर्विस का फायदा लेने के लिए OTP काफी जरूरी है. आइये जानते हैं कि EPF अकाउंट में कैसे फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं.

कैसे चेंज करें फोन नंबर?
EPF अकाउंट सदस्य अपना मोबाइल नंबर EPFO के डेटाबेस में EPF सदस्य पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. UAN सदस्य पोर्टल पर जाकर Provident Fund खाते में मोबाइल नंबर बदलना भी बहुत आसान है. इसके लिए अगर आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद ‘Manage’ सेक्शन में ‘Contact Details’ पर क्लिक करें. यहां Manage Contact details पर जाएं और यहां मोबाइल नंबर में अपना नंबर चेंज कर सकते हैं. इसमें आपको दो बार फोन नंबर डालना होगा और उसके बाद ईपीएफ पोर्टल के दो बार ओटीपी के जरिए ये बदलाव कर सकते हैं.

पासवर्ड भूल गए हैं तो कैसे बदलें मोबाइल नंबर
कई बार ऐसा होता है कि आप रजिस्टर नंबर बदल चुके होंते हैं और अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको दूसरे तरीके से मोबाइल नंबर बदलना होता है. दरअसल, इस स्थिति में नंबर ना होने की वजह से आप Provident Fund अकाउंट भी नहीं चला पाते हैं. इसके लिए ईपीएफ पोर्टल पर Forget Password में जाएं. अपना UAN और कैप्चा दर्ज करें और “Submit“ बटन पर क्लिक करें. इसके बाद ओटीपी भेजने के लिए NO कर दें. इसके बाद आपको दूसरे पेज पर अपनी निजी जानकारी भरनी होगी, जिसमें जन्म तिथि, लिंह आदि जानकारी शामिल है.

अपनी जानकारी को वेरीफाई करने के लिए आधार/ पैन का चयन करें और अपना आधार/ पैन डालें. अब आपके अनुरोध को मान्य करने के लिए “Verify” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको नए नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा और इससे आपको नए नंबर पर ओटीपी मिलेगा. इसके बाद आपको ओटीपी के जरिए अपना अकाउंट खोल सकते हैं. इससे पासवर्ड भी अपडेट होगा और फिर आप अपना नया नंबर रजिस्टर कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर?
अगर आप पीएफ अकाउंट में नंबर रजिस्टर नहीं करते हैं तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है. इससे आपको ना तो ईपीएफ अकाउंट से जुड़ी अपडेट मिलेगी और ना ही आप अकाउंट में कोई बदलाव कर सकेंगे. इसके अलावा उमंग ऐप्लीकेशन से तो पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर जरूरी होता है. साथ ही अगर पैसे निकलवाते समय भी काफी दिक्कत हो सकती है.

Published - March 29, 2021, 09:30 IST