प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी अहमियत रखता है. ऐसे में इस अकाउंट की सुरक्षा भी आपके ही हाथ में है. EPFO ने इसका अलर्ट जारी किया था. आपकी एक छोटी सी गलती से आपके खाते की डिटेल्स लीक हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि अपना खाता बिल्कुल अपडेट रखें. खाता अपडेट रहेगा तो ही आप पैसों के लिए क्लेम (Provident Fund Claim) कर पाएंगे. वर्ना आपकी एप्लीकेशन अटक सकती हैं.
कई बार देखने को मिलता है कि आपने पीएफ निकालने के लिए क्लेम (Provident Fund Claim) फाइल किया. लेकिन, फाइल करने के बाद वो रिजेक्ट हो गया. इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन, सबसे बड़े दो कारण हैं. पहला आपका केवाईसी (KYC) पूरा नहीं है. दूसरा आपने अभी तक UAN को आधार से लिंक नहीं किया है. ये दोनों अपडेट होने से क्लेम कभी नहीं रुकता. पीएफ अकाउंट का KYC होना बहुत जरूरी है. साथ ही आधार और UAN का लिंक होना भी जरूरी है.
– EPFO के Unified Portal पर जाएं, UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
– होम पेज पर ‘Manage> Modify Basic Details’ सिलेक्ट करें, अगर आपका आधार वेरिफाइड है तो आप डीटेल्स एडिट नहीं कर सकते.
– सही डीटेल्स भरें (जो आपके आधार कार्ड में दर्ज है), इसके बाद सिस्टम इसे आधार डाटा से वेरिफाई करेगा.
– डीटेल्स भरने के बाद “Update Details” पर क्लिक करें, इसके बाद जानकारी नियोक्ता को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी.
– EPFO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर EPF बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है. ई-पासबुक का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा.
– इसके बाद व्यक्ति को UAN नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा.
– वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा.
– अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्टी है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा. आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा.