बढ़ रही हैं नौकरियां, जनवरी में EPFO सब्सक्राइबर्स की संख्या 27.79 फीसदी बढ़ी

EPFO: कोविड-19 महामारी के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 माह में ईपीएफओ सब्स्क्राइबर्स की संख्या में 62.49 लाख की बढ़ोतरी हुई है.

Provident Fund KYC, EPF KYC, EPF account, How to Update KYC online, PF Money

EPFO

EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास नए नामांकन जनवरी में पिछले साल के समान महीने की तुलना में शुद्ध रूप से 27.79 फीसदी बढ़कर 13.36 लाख पर पहुंच गए. श्रम मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा, ‘‘ईपीएफओ (EPFO) के 20 मार्च, 2021 को प्रकाशित अस्थायी पेरोल आंकड़ों के अनुसार अंशधारकों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. जनवरी में ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या शुद्ध रूप से 13.36 लाख बढ़ी है.’’

दिसंबर, 2020 की तुलना में जनवरी, 2021 में सब्सक्राइबर्स की संख्या में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि वार्षिक आधार पर तुलना की जाए, तो जनवरी, 2021 में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers) की संख्या में पिछले साल के समान महीने की तुलना में 27.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की संख्या में वृद्धि का आंकड़ा कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है.

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 माह में ईपीएफओ सब्स्क्राइबर्स (EPFO Subscribers) की संख्या में 62.49 लाख की बढ़ोतरी हुई है.

वित्त वर्ष 2019-20 में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की संख्या में शुद्ध रूप से 78.58 लाख की बढ़ोतरी हुई थी. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफओ अंशधारकों की संख्या 61.12 लाख बढ़ी थी.

अप्रैल 2018 से EPFO पेरोल डाटा जारी करता आया है. सितंबर 2017 से अब तक के डाटा जारी किया गया है.

Published - March 20, 2021, 08:54 IST