आधार को EPF खाते से आज ही कराएं लिंक, बाद में पड़ सकते हैं मुश्किल में

जो भी EPF खाते आधार (Aadhaar) से लिंक्ड नहीं होंगे उनके लिए एंप्लॉयर इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न (ECR) फाइल नहीं कर पाएंगे.

Aadhaar, EPFO, UAN, OTP, EPF account, Aadhaar-EPF account linking, employer

EPFO ने इस बाबत संदेश भेजा है और कहा है कि सभी EPF खातों को Aadhaar से लिंक कराना अनिवार्य है.

EPFO ने इस बाबत संदेश भेजा है और कहा है कि सभी EPF खातों को Aadhaar से लिंक कराना अनिवार्य है.

आज से यानी 1 जून 2021 से हर एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड (EPF) खाते को आधार (Aadhaar) से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो EPF खाते में एंप्लॉयर का कॉन्ट्रीब्यूशन जाना बंद हो जाएगा. जो भी EPF खाते आधार (Aadhaar) से लिंक्ड नहीं होंगे उनके लिए एंप्लॉयर इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न (ECR) फाइल नहीं कर पाएंगे.

मंगलवार को EPFO ने हर संबंधित शख्स को इस बाबत संदेश भेजा है और ये स्पष्ट किया है कि सभी EPF खातों को आधार (Aadhaar) से लिंक कराया जाना अनिवार्य है.

EPFO ने सभी एंप्लॉयर्स से कहा है कि वे सभी EPF खाताधारकों के UAN को आधार से वेरिफाई करें.

क्या कहा है EPFO ने?

EPFO ने कहा है, “प्रिय एंप्लॉयर, सोशल सिक्योरिटी कोड, 2020 के सेक्शन 142 के लागू होने के साथ ही केवल ऐसे मेंबर्स का ECR ही फाइल किया जा सकेगा जिनके आधार (Aadhaar) नंबर लिंक्ड हैं और UAN से वेरिफाई हो चुके हैं. ये 1 जून 2021 से प्रभावी हो गया है.”

आधार को उमंग ऐप या OTP वेरिफिकेशन के जरिए ऑनलाइन लिंक कराया जा सकता है. इसमें आमतौर पर 2-3 मिनट का वक्त लगता है.

यूं करें आधार लिंक

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.

मैनेज सेक्शन के तहत e-KYC ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद अपना आधार नंबर (Aadhaar) दर्ज करें और अपना नाम दर्ज करें.

आपका आधार UIDAI से वैलिडेट हो जाएगा.

इसके बाद आपका आधार (Aadhaar) आपके EPF खाते से अपने आप ही लिंक हो जाएगा.

OTP के जरिए

iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ पर लॉगइन करें. UAN नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें. जनरेट OTP सेक्शन पर जाएं. OTP दर्ज करें और जेंडर सिलेक्ट करें.

अपना आधार नंबर (Aadhaar) दर्ज करें और फिर आधार वेरिफिकेशन मेथड को सेलेक्ट करें. इसकेबाद यूज मोबाइल Use Mobile or E-mail based verification ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आपके चुने गए विकल्प के मुताबिक मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक और OTP आएगा.

अब OTP दर्ज करें और इसके साथ ही आपके आधार के लिंक होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

उमंग (Umang) ऐप के जरिए

उमंग ऐप इंस्टॉल करें और OTP /e MPIN के जरिए ऐप को ओपन करें.

इसके बाद आपको ‘All Services Tab’ में जाना होगा और EPFO सेलेक्ट करना होगा.

अब आप ‘e-KYC services’ को क्लिक कीजिए.

इसके बाद आपको ‘Aadhaar Seeding’ को सेलेक्ट करना है.

अब अपना UAN डालें. अब आपके पास एक OTP आएगा. इसे वेरिफाई कीजिए और अपनी आधार डिटेल्स दर्ज कीजिए.

एक बार फिर से OTP आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा. इसे दर्ज कर कनफर्म कर दीजिए. अब आपका आधार (Aadhaar) आपके UAN से लिंक हो गया है. इस पूरी प्रक्रिया में बमुश्किल एक मिनट का वक्त लगता है.

Published - June 1, 2021, 06:44 IST