महामारी के बीच अपने पैसे को रखें सेफ, घर बैठे EPFO में अपडेट कराएं KYC, ये है तरीका

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अपना KYC अपडेट कराना जरूरी कामों में से एक है. आसानी से घर बैठे यह काम ऑनलाइन हो सकता है.

EPFO News, Provident Fund Claim, EPF Balance, How to Check PF Balance, EPF Claims, PF news, EPFO Rules

मई की तुलना में जून में सदस्यों की कुल संख्या में शुद्ध रूप से 5.09 लाख की वृद्धि हुई. मई महीने के दौरान करीब 4.73 लोगों ने ईपीएफओ की सदस्यता छोड़ी

मई की तुलना में जून में सदस्यों की कुल संख्या में शुद्ध रूप से 5.09 लाख की वृद्धि हुई. मई महीने के दौरान करीब 4.73 लोगों ने ईपीएफओ की सदस्यता छोड़ी

कोराना का कहर बहुत तेजी से बढता जा रहा है. इसने जिंदगी की रफ्तार को थाम दिया है. बावजूद कुछ ऐसे जरूरी काम है, जिन्‍हें टाला नहीं जा सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)में अपना KYC अपडेट कराना भी जरूरी कामों में से एक है. इसके लिए हम यहां आपको आसान प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, जिसके माध्‍यम से आसानी से घर बैठे यह काम ऑनलाइन हो सकता है.

KYC बेहद जरूरी है. इसके बिना पीएफ खातों से पैसा नहीं निकाला जा सकता. EPFO के दायरे में आने वाली कंपनियों और संस्थानों से पीएफ अंशधारकों को यूएएन और KYC के मिलान को 100 प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि UAN का KYC कराना जरूरी है. वर्ष 2014 में EPFO ने प्रोविडेंट फंड से जुड़ी सेवाओं में तेजी लाने और बेहतर सुविधा देने के मकसद से अंशधारकों के लिए 12 अंकों वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी किया था. अब सभी खातों को UAN से जोड़ा जाता है. इससे भविष्य में कोई भी प्रोविडेंट फंड से संबंधित जानकारी ली जा सकती है. साथ ही पूरी सर्विस हिस्ट्री इससे जोड़ दी जाती है.

ये डॉक्‍यूमेंट हैं जरूरी

UAN से जुड़े केवाईसी में आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पैन और अंशधारक का मोबाइल नंबर जरूरी होता है. जब अंशधारक अपना केवाईसी यूएएन के साथ जोड़ लेता है तो वह अपने मोबाइल फोन से पीएफ अकाउंट से संबंधित जानकारी वास्तविक समय में हासिल कर सकता है.

KYC कराने के लाभ
जिन खातों में KYC डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई रहती है उन्हें कभी भी पैसे ट्रांसफर या निकासी में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. अगर आपके पीएफ अकाउंट में बैंक खाते की जानकारी अपडेटेड नहीं होती है तो क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट भी हो सकती है. अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो ईपीएफ सदस्य को कोई एसएमएस अलर्ट आपको नहीं मिलेगा
ईपीएफओ यूएएन पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर आप अपना KYC अपडेट कर सकते हैं.

3 दिन में होगी पीएफ निकासी की प्रक्रिया पूरी
अगर आप अपना पीएफ निकालना चाहते हैं और आपका केवाईसी अपडेट है तो महज 3 दिन में ईपीएफओ आपके पीएफ निकासी की प्रक्रिया को प्रोसेस कर देगा. इसके बाद पीएफ का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

ऐसे करें KYC अपडेट
-अपने यूएएन और पासवर्ड का इस्‍तेमाल कर ईपीएफ अकाउंट में लॉग-इन करें.
-‘मैनेज’ सेक्‍शन के तहत ड्रॉपडाउन मेनू से ‘केवाईसी’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
-आपको फॉर्म में पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, इलेक्‍शन कार्ड और बैंक का ब्‍योरा जैसी डिटेल्‍स को भरना होगा.
-जिस डॉक्‍यूमेंट को अपडेट करना है, उसके सामने बने बॉक्‍स पर टिक करें.
-दस्‍तावेज के अनुसार, अपना नाम, डॉक्‍यूमेंट नंबर दर्ज करें

PF से जुड़ी जानकारी SMS के जरिये मिलेगी
EPFO खाताधारक UAN EPFO पोर्टल पर केवाईसी डिटेल को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर केवाईसी डिटेल अपडेट किया जाता है तो ईपीएफ खातों को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. एक्टिवेट होने के बाद मेंबर को हर महीने PF से जुड़ी जानकारी SMS के जरिये मिलती है.

Published - April 19, 2021, 04:21 IST