प्रोविडेंट फंड (PF) खाताधारक ध्यान दें- 4 मार्च के बाद एक फैसले से बढ़ सकती है आपकी पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है. 4 मार्च 2021 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में आपसे जुड़े कुछ अहम फैसले भी लिए जाने हैं. इनमें एक फैसला सीधे तौर पर आपकी प्रोविडेंट फंड अकाउंट पर पॉजिटिव असर डालेगा. वहीं, पेंशन फंड को […]

  • Team Money9
  • Updated Date - February 23, 2021, 04:22 IST
EPFO news, Provident fund, PF News, Basic salary, EPF Basic salary ceiling, ceiling on EPF, EPF Pension Fund, Employee pension scheme, EPS cap, CBT Meeting outcome, PF interest rate

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है. 4 मार्च 2021 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में आपसे जुड़े कुछ अहम फैसले भी लिए जाने हैं. इनमें एक फैसला सीधे तौर पर आपकी प्रोविडेंट फंड अकाउंट पर पॉजिटिव असर डालेगा. वहीं, पेंशन फंड को भी बड़ा करने में मदद करेगा. चर्चा है कि सरकार ज्यादा लोगों को PF कटौती के दायरे में लाने का प्लान बना चुकी है. इस पर अंतिम फैसला 4 मार्च को होने वाली बैठक में हो सकता है. इसके लिए पहले ब्लू प्रिंट पर EPFO की बॉडी सेंट्रल बोर्ड ट्रस्टीज फैसला लेंगे. इसके बाद लेबर मिनिस्ट्री के पास इसकी सिफारिशें भेजी जाएंगी. लेबर मिनिस्ट्री अपना ड्राफ्ट तैयार करके इसे फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजेगी. कुल मिलाकर अगर सीलिंग पर फैसला होता है तो सीधे तौ पर बेसिक सैलरी की सीलिंग बढ़ जाएगी.

क्या है बेसिक सैलरी की सीलिंग?
अगले महीने सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग श्रीनगर में होगी. सूत्रों की माने तो पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए इस वक्त जो बेसिक सैलरी की सीलिंग है उसे बढ़ाया जा सकता है. अभी सीलिंग 15000 रुपए है. आसान तरीके से समझें तो अगर किसी व्यक्ति की बेसिक सैलरी 30000 रुपए है तो उस सैलरी पर उसका 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड में जमा होता है. इतना ही शेयर एम्प्लॉयर के खाते से भी होता है. लेकिन, एम्प्लॉयर के शेयर में दो हिस्से होते हैं. पहला- EPF और दूसरा- पेंशन (EPS). एम्प्लॉयर के शेयर का 12 फीसदी हिस्सा भी 30000 रुपए की बेसिक सैलरी पर ही जमा होगा. लेकिन, पेंशन फंड में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15000 रुपए है. इस सीलिंग की वजह से बेसिक सैलरी (15000) का 8.33 फीसदी हिस्सा सिर्फ 1250 रुपए ही जमा होता है. अगर सीलिंग बढ़ती है तो ये हिस्सा 25000 रुपए की सीमा पर तय होगा. मतलब 2083 रुपए पेंशन फंड में जमा हो सकेंगे.

मौजूदा स्ट्रक्चर
बेसिक सैलरी- 30000 रुपए
कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन- 12 फीसदी के हिसाब से 3600 रुपए
एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन-12 फीसदी का 3.67 फीसदी के हिसाब से 2350 रुपए
पेंशन में कंट्रीब्यूशन- 8.33 फीसदी के हिसाब से 1250 रुपए

सीलिंग बढ़ाने पर हो सकता है फैसला
EPFO के एक ट्रस्‍टी के. ई. रघुनाथन के मुताबिक, मौजूदा वक्त में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15 हजार रुपए है, इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक करने का प्रस्ताव है. इसे मीटिंग में रखा जा सकता है. प्रस्ताव पर चर्चा सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग के एजेंडा में शामिल है. हालांकि, अभी एजेंडा पब्लिक नहीं किया गया है. पेंशन फंड बढ़ने के अलावा दूसरा फायदा यह भी है कि बेसिक सैलरी सीलिंग के ऊपर जिन लोगों की सैलरी है, उनके लिए PF का कॉन्ट्रिब्यूशन वैकल्पिक होता है. ऐसे में अब इस दायरे में ज्यादा लोग आएंगे.

6 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर ए के शुक्ला के मुताबिक, अगर ये फैसला होता है तो इसका फायदा 6.5 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलेगा. पहला ज्यादा लोग इसके दायरे में आएंगे और दूसरा एम्प्लॉयर का शेयर बढ़ेगा तो पेंशन फंड में भी इजाफा होगा. हालांकि, अभी इस फैसले को अमल में लाने के लिए समय लग सकता है.

यूनिवर्सल मिनिमम वेज
सूत्रों की माने तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य पीएफ की सैलरी सीलिंग को बढ़ाने के पक्ष में हैं. इसके पीछे दो तरह क दलील दी जा रही है. पहला- देश भर में जो यूनिवर्सल मिनिमम वेज का फॉर्मूला लागू किया जा रहा है, उसमें सैलरी 18 हजार रुपए के करीब निर्धारित की जा सकती है. ऐस में जो मौजूदा सैलरी सीलिंग है, उसमें बढ़ोतरी करने की जरूरत है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को EPFO में लाने में मदद मिलेगी. सोशल सिक्योरिटी बढ़ेगी.

ब्याज पर फैसले से पहले रिटर्न की होगी समीक्षा
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में यह चर्चा है कि EPFO ने जो अलग-अलग सोर्स में निवेश किया है, उस पर कितना रिटर्न मिल रहा है और कोविड का कितना असर रहा है, मीटिंग में पहले इसकी समीक्षा होनी है. इसलिए 4 मार्च की मीटिंग में ब्याज दरों पर फैसला होना संभव नहीं है. समीक्षा के बाद ही तय हो सकेगा कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए कितना ब्याज दिया जाना चाहिए. साथ ही EPFO के पास कितना सरप्लस अमाउंट है और उस पर किस तरह का असर हुआ है इस पर भी चर्चा की जा सकती है.

Published - February 23, 2021, 04:20 IST