निवेश के लिए EPF है सबसे बेहतर, खुद EPFO का आंकड़ा बता रहा है सच

EPFO- कोरोना महामारी के टाइम पर PF से रिकॉर्ड निकासी हुई. लेकिन, EPFO के पास लगातार तीन साल से इसका इन्वेस्टमेंट बढ़ता जा रहा है.

EPF Account KYC, EPF KYC, EPFO KYC, How to update KYC in EPF account, Provident Fund, PF KYC Update, Provident fund KYC, KYC Benefits, KYC

PTI

PTI

प्रोविडेंट फंड सबसे पॉपुलर, सेफ और बेहतर रिटर्न वाला इंस्ट्रूमेंट हैं. कोरोना महामारी के टाइम पर PF से रिकॉर्ड निकासी हुई. लेकिन, EPFO के पास लगातार तीन साल से इसका इन्वेस्टमेंट बढ़ता जा रहा है. लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में श्रम मंत्री ने बताया कि पिछले तीन में साल 2019-20 का निवेश सबसे ऊपर रहा है. साल 2017-18 में 1,26,119.92 करोड़ रुपए EPF में जमा हुए थे. वहीं, 2018-19 में 1,41,346.85 करोड़ रुपए जमा हुए. साल 2019-20 में EPFO के पास 1,68,661.07 करोड़ रुपए का फंड रहा था.

कितना शेयर होता है जमा
EPF सदस्या को हर महीने अपनी सैलरी का 12 फीसदी जमा करना होता है. हालांकि, हर महीने 15000 रुपए से ऊपर बेसिक सैलरी कमाने वालों के लिए EPF ऑप्शनल होता है. इस सीलिंग को बढ़ाने की लगातार मांग हो रही है. सीलिंग को बढ़ाकर 21 हजार रुपए किया जा सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इसे 25 हजार भी किया जा सकता है.

आपके खाते में कितना है कैसे पता करें
EPFO वेबसाइट के जरिए- https://epfindia.gov.in/ पर जाएं
Services सेक्शन पर कर्सर ले जाने पर For Employees पर क्लिक करें.
Serices में Member Passbook पर क्लिक करें
यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉग इन करें.
नए पेज पर अपनी मेंबर आईडी का चयन करें.
View Passbook पर क्लिक करें.
यहां आपको ईपीएफ खाते में बैलेंस से जुड़ी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी और ब्याज भी देख सकेंगे.

SMS से पता करें बैलेंस
अपना EPF बैलेंस जानने के लिए EPFO के पास रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से SMS भेज सकते हैं. रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. अगर आपको ईपीएफ खाते में बैलेंस से जुड़ी डिटेल्स हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा. जैसे कि हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा.

मिस्ड कॉल के जरिए
EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर भी ईपीएफ बैलेंस मंगा सकते हैं.

Published - March 15, 2021, 06:03 IST