सीमेंट कंपनियों ने एक बार फिर से सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बार कंपनियों ने पूर्वी भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ाई हैं. पहले दक्षिण तथा पश्चिम भारत में दाम बढ़े थे. कंपनियों ने सितंबर में लगातार दूसरी बार सीमेंट महंगा किया है. सीमेंट के दाम बढ़ने की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार में सीमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है. बता दें कि पूर्वी भारत में 11 सितंबर से सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं. सीमेंट की कीमतों यह बढ़ोतरी सितंबर के पहले हफ्ते में 35 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी के ऐलान के बाद हुई है.
क्यों महंगा हो रहा है सीमेंट?
बता दें कि बीते कुछ महीनों में देश में सीमेंट की कीमत में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. सीमेंट की बढ़ती कीमतों के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं जिनमें सप्लाई की दिक्कत, निर्माण सामग्री की बढ़ती मांग और कोयला जैसे कच्चे माल की ऊंची कीमतें शामिल हैं.
लागत में बढ़ोतरी का निर्माण उद्योग पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा, जिसका प्रभाव रियल एस्टेट डेवलपर्स और उपभोक्ताओं दोनों पर दिखाई देगा. ऊंची कीमतों की वजह से घर महंगे हो जाएंगे. सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स के मुताबिक महंगे उत्पादन लागत भरपाई के लिए सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है. उनका मानना है कि उद्योग की विकास गति को बनाए रखने के लिए उचित संतुलन हासिल करना आवश्यक है. भारत सरकार ने सीमेंट की कीमतों को विनियमित करने और उचित व्यवहार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.