भारत के इस फैसले ने US, कोरिया की बढ़ाई चिंता

लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर के आयात पर भारत के अंकुश लगाने के फैसले पर अमेरिका सहित कई देशोंं ने जताई चिंता

Laptop ban

India impose import restrictions on laptops and computers

India impose import restrictions on laptops and computers

लैपटॉप और कम्‍प्‍यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले पर अमेरिका, चीन, कोरिया और ताइपे ने अपनी गंभीर चिंता जताई है. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की बैठक में इन चारों देशों के प्रतिनिधियों ने लैपटॉप और कम्‍प्‍यूटर पर आयात संबंधी अंकुश लगाने के भारत के फैसले पर चिंता व्‍यक्‍त की है. डब्ल्यूटीओ की बाजार पहुंच समिति की बैठक में ये चिंता जाहिर की गई. इसकी अध्यक्षता 16 अक्टूबर को जिनेवा के पराग्वे में रेनाटा क्रिसाल्डो ने की थी.

बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने कहा कि इस फैसले के लागू होने के बाद इन उत्पादों के व्यापार पर असर पड़ेगा, जिसमें भारत में अमेरिकी निर्यात भी शामिल है. अमेरिका ने कहा कि यह फैसला निर्यातकों और अंतिम उपभोक्‍ताओं के लिए अनिश्चितता उत्पन्न कर रहा है. भारत के फैसले से अमेरिका की लैपटॉप और कम्‍प्‍यूटर निर्माता कंपनियों डेल और एचपी आदि को कारोबार प्रभावित होने का डर सता रहा है.

भारत सरकार ने 3 अगस्‍त को एक आदेश जारी कर लैपटॉप, टैबलेट व अन्य पीसी उत्पादों के आयात के लिए लाइसेंस को अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है. यह कदम विदेशी उपकरणों में हार्डवेयर में सुरक्षा संबंधी खामियां होने के अलावा घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से भी उठाया गया है. इन वस्तुओं के आयात के लिए एक नवंबर से विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) से लाइसेंस या अनुमति लेनी होगी.

आयात पर अंकुश से भारत को उन स्थानों पर कड़ी नजर रखने में मदद मिलेगी जहां से उत्पाद आ रहे हैं. हालांकि भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत आयात पर लाइसेंसिंग को अनिवार्य करने नहीं जा रहा है, बल्कि केवल आने वाले समान की निगरानी करने की व्‍यवस्‍था बनाई जा रही है.

WTO के अधिकारी ने कहा कि कोरिया ने इस बात पर जोर दिया कि भारत द्वारा प्रस्तावित उपाय डब्ल्यूटीओ नियमों के अनुरूप नहीं लगते. इसके परिणामस्वरूप अनावश्यक व्यापार बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. कोरिया ने भारत से निर्यात प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार करने और इसके कार्यान्वयन की समयसीमा सहित इस मुद्दे पर विस्तृत स्पष्टीकरण और जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया है.

भारत हर साल करीब 7-8 अरब डॉलर मूल्य के लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर और अन्‍य सामान का आयात करता है. भारत ने वित्‍त वर्ष 2022-23 में 5.33 अरब डॉलर मूल्य के लैपटॉप सहित पर्सनल कम्‍प्यूटर का आयात किया था, जबकि वित्‍त वर्ष 2021-22 में 7.37 अरब डॉलर का आयात किया गया था.

Published - October 17, 2023, 01:58 IST