सरकार और पेमेंट गेटवे अपने स्तर पर UPI पेमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं. अब गूगल पे (Google Pay) ने आधार से ज़रिए UPI अकाउंट बनाने की सुविधा दी है. फ़िलहाल यह नया फ़ीचर क़रीब 22 बैंकों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. अभी UPI अकाउंट बनाने के लिए Debit कार्ड की ज़रूरत होती है. इससे पहले फ़ोन पे (PhonePe) भी इस तरह की सुविधा की शुरुआत कर चुका है.
आधार से UPI अकाउंट बनाने के लिए यूज़र्स का बैंक खाता और मोबाइल नंबर भी उसके आधार से लिंक होना ज़रूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो पहले बैंक खाते और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना होगा.
कैसे बनेगा आधार से UPI अकाउंट?
यूज़र को Google Pay का ऐप इंस्टॉल करने के बाद अब UPI अकाउंट करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे. पहला डेबिट कार्ड के ज़रिए अकाउंट बनाने का और दूसरा आधार के ज़रिए अकाउंट बनाने का. आधार से सत्यापन का विकल्प चुनने वाले यूज़र्स को अपने आधार संख्या के पहले छह अंक दर्ज करने होंगे. इसके बाद उन्हें UIDAI से और फिर बैंक से OTP आएगा. फिर OTP डालने का विकल्प मिलेगा. OTP डालने के बाद यूज़र का बैंक डिटेल वेरिफ़ाई करेगा और फिर UPI पिन सेट किया जा सकता है.
गूगल पे का कहना है कि वह यूजर्स के आधार नंबर को अपने पास स्टोर नहीं करेगा. यह बस सत्यापन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं ये नया फ़ीचर UPI पेमेंट इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में और मदद करेगा.