RIL शेयर रखने वालों की होगी चांदी!

अगर आपके पोर्टफोल‍ियो में भी Reliance Industries के शेयर हैं तो हमारी ये वीड‍ियो काम की भी हो सकती है और अच्‍छी कमाई की उम्‍मीद भी जगा सकती है. ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज पर तीन ब्रोकरेज फर्म्‍स ने रेट‍िंग जारी की है और टारगेट प्राइस भी द‍िया है...लेटेस्‍ट र‍िपोर्ट ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley की है. तो Reliance Industries पर क्‍या कहती है तीन ब्रोकरेज फर्म्‍स की र‍िपोर्ट? क्‍या दी है रेट‍िंग? क्‍या है नया टारगेट प्राइस और शेयर की ग्रोथ के पीछे क्‍या द‍िए हैं कारण? ये सबकुछ हम आपको Money9 की इस वीड‍ियो में बताने वाले हैं

Published - March 11, 2025, 02:49 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।