देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने इस साल बिजी रूट्स पर अपने फ्लाइट्स में ‘बिजनेस क्लास’ की सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. एयरलाइन के इस फैसले से हवाई यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. इंडिगो ने बताया कि कंपनी अब देश में कई बिजी और बिजनेस रूट्स पर ‘बिजनेस क्लास’ (Business Class) सुविधा की शुरुआत करेगी. विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि भारत में व्यावसायिक यात्रा को फिर से परिभाषित करने के एक जरूरी कदम के तहत सबसे बिजी और बिजनेस मार्गों के लिए एक विशेष बिजनेस प्रोडक्ट पेश करने की योजना की घोषणा की जा रही है.’
Indigo नई सर्विस पर कर रही काम
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने अपने बयान में कहा कि एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही है. एयरलाइन कंपनी अपने यात्रियों के लिए हवाई यात्रा को पहले से ज्यादा सुगम बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में कंपनी ने ये बड़ा ऐलान किया है.
कंपनी का क्या है उद्देश्य?
पीटर एल्बर्स ने कहा कि भारत जिस तरह दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय में चयन के अधिक विकल्प देना हमारा सौभाग्य है. हम इस नए दौर को लेकर रोमांचित हैं और लोगों की आकांक्षाओं को जोड़कर देश को पंख देना ही रणनीति और उद्देश्य है.