सस्ते में घर खरीदने का मौका, आज से DDA फ्लैट बिक्री के रजिस्ट्रेशन शुरू
डीडीए की द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इस योजना के तहत 173 एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी में पेंटहाउस सहित 173 फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी.
जो लोग दिल्ली जैसे शहर में सस्ता मकान खरीदना चाहते हैं उनका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इस योजना के तहत 173 एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी में पेंटहाउस सहित 173 फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी. फ्लैटों की नीलामी 24 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. आवेदन के इच्छुक लोग डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
डीडीए के ये फ्लैट द्वारका के सेक्टर 14, 16बी ओर 19बी में बनाए गए हैं. फ्लैटों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों के लिए 21 से 23 अगस्त तक एक डेमो सत्र का आयोजन किया जाएगा. प्राधिकरण ने MIG फ्लैट के लिए ईएमडी राशि (बयाना राशि) 10 लाख रुपये, HIG फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये, सुपर HIG फ्लैटों के लिए 20 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये तकय की है. बुधवार यानी 21 अगस्त 2024, से फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रशन शुरू हो जाएगा, इस दौरान ईएमडी भी जमा होगी.
40,000 फ्लैटों की होगी बिक्री
इस योजना के तहत तीन हाउसिंग स्कीमों से लगभग 40,000 फ्लैटों को बेचा जाएगा. ज्यादातर यूनिट पिछले वर्षों में निर्मित है, जो अभी बिके नहीं हैं. ये सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड संपत्ति हैं. नरेला, रामगढ कालोनी, सिरसपुर और लोकनायकपुरम और रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों में 34,000 यूनिट DDA की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत बेची जाएंगी. इन फ्लैटों के लिए पंजीकरण 22 अगस्त से शुरू होगा. इस योजनाम में फ्लैट की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है. ये फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे.
इन जगहों पर भी बिकेंगे फ्लैट
DDA सामान्य हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में भी 5,400 फ्लैट बेचेगा. इसमें एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए है. वहीं रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपए तय की गई है.
Published - August 21, 2024, 11:27 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।