US से सेब आयात पर अब भी 50% और अखरोट इंपोर्ट पर 100% टैक्स

अतीरिक्त शुल्क हटाए जाने के बावजूद अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर 50 फीसद और अखरोट पर 100 फीसद इंपोर्ट टैक्स लागू है

US से सेब आयात पर अब भी 50% और अखरोट इंपोर्ट पर 100% टैक्स

अमेरिका से आयात होने वाले सेब, बादाम और अखरोट पर सरकार ने भले ही अतीरिक्त आयात शुल्क हटा लिया हो, लेकिन अतीरिक्त आयात शुल्क हटाने के बावजूद इन प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर भारी भरकम टैक्स लागू है. मंगलवार को सरकार की तरफ से बताया गया कि अतीरिक्त शुल्क हटाए जाने के बावजूद अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर 50 फीसद और अखरोट पर 100 फीसद इंपोर्ट टैक्स लागू है. इसके अलावा बादाम के आयात पर भी 100 रुपए प्रति किलो का टैक्स बना हुआ है.

सरकार की तरफ से सफाई दी गई है कि अमेरिका से व्यापार विवादों के विश्व व्यापार संगठन (WTO) से बाहर निपटारे के लिए सरकार ने सिर्फ 2019 में लगाए अतीरिक्त इंपोर्ट टैक्स को हटाया है, बाकी टैक्स पहले की तरह लागू है.  2019 में सरकार ने अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले सेब और अखरोट पर 20 फीसद अतीरिक्त टैक्स लगा दिया था,  साथ में बादाम आयात पर भी 20 रुपए प्रति किलो अतीरिक्त टैक्स लगाया गया था, जिसे अब हटाया गया है.

सरकार की तरफ से यह भी बताया गया कि भारत की तरफ से अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले सेब, अखरोट और बादाम पर अतीरिक्त आयात शुल्क हटाए जाने के बदले में अमेरिका ने भी भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले स्टील तथा एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स पर से टैक्स हटाया है. सरकार ने यह भी बताया कि भारत में अमेरिकी सेब पर अतीरिक्त आयात शुल्क का फायदा तुर्की, चिली, ईरान, इटली और न्यूजीलैंड उठा रहे थे और इन देशों से भारत में सेब का आयात बढ़ रहा था. इसी तरह अमेरिकी अखरोट पर ज्यादा आयात शुल्क की वजह से चिली तथा UAE से भारत में अखरोट का आयात बढ़ गया था.

सरकार ने यह भी बताया कि बादाम की घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में आयात पर निर्भर रहना पड़ता है, पिछले 3 वर्षों के दौरान देश में 2.33 लाख टन बादाम का आयात हुआ है जबकि घरेलू स्तर पर उत्पादन सिर्फ 11 हजार टन रहा है. ऐसे में अमेरिकी बादाम पर अतीरिक्त इंपोर्ट ड्यूटी हटने से घरेलू मार्केट में बादाम की सप्लाई बढ़ेगी, जिससे कीमतों में नरमी आ सकती है.

Published - September 12, 2023, 07:50 IST