टैक्स चोर चायनीज मोबाइल कंपनियां, 9000 करोड़ चुराए

सबसे ज्यादा टैक्स चोरी Oppo ने की है.

टैक्स चोर चायनीज मोबाइल कंपनियां,  9000 करोड़ चुराए

भारत में मोबाइल उत्पादन और बिक्री का काम कर रही चीन की मोबाइल कंपनियों ने बीते 4 साल में बड़ी टैक्स चोरी को अंजाम दिया है. चायनीज कंपनियों की टैक्स चोरी को लेकर सरकार से संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि 2019-20 से लेकर इस साल जुलाई की शुरुआत तक चायनीज कंपनियों ने करीब 9000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है. यह टैक्स चोरी या तो कस्टम ड्यूटी की है या फिर इन कंपनियों ने जीएसटी में जोरी की है. टैक्स चोरी में लगभग सभी चायनीज कंपनियां शामिल हैं.

सबसे ज्यादा टैक्स चोरी Oppo ने की है, Oppo ने 5086 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं भरा है जिसमें 4403 करोड़ रुपए कस्टम ड्यूटी है और 683 करोड़ रुपए जीएसटी चोरी है, इसके बाद Vivo का नंबर है जिसने 2923.25 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है. Vivo की इस टैक्स चोरी में 2875 करोड़ रुपए कस्टम ड्यूटी है और बाकी जीएसटी. इनके अलावा टैक्स चोरी में Xiaomi, Lenovo, Zhongfu, Budugao और Inone का नाम भी शामिल है.

हालांकि टैक्स चोरी पकड़ में आने के बाद सरकार ने इन कंपनियों से कुछ वसूली भी की है, कुल 1630 करोड़ रुपए की वसूली की गई है जिसमें अधिकतर हिस्सेदारी GST चोरी के टैक्स की है. बाकी वसूली के लिए सरकार ने इन सभी चायनीज मोबाइल कंपनियों को नोटिस भेजा हुआ है. यह तमाम जानकारी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को संसद में दी है.

Published - July 21, 2023, 08:00 IST