RBI Monetary Policy LIVE: भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मॉनिट्री पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के दौरान पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. इस वजह से बैंकों से कर्ज और बैंकों में डिपॉजिट पर ब्याज की दर में बदलाव होने की संभावना नहीं है. MPC के फैसलों की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि RBI ने रेपो रेट को 6.5 फीसद पर स्थिर रखने का फैसला किया है. साथ में SDF दर 6.25 फीसद और MSF दर 6.75 फीसद पर बनी रह सकती है. रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद लोन की EMI में बढ़ोतरी या FD पर ब्याज की दर बढ़ने की संभावना नहीं है.
रिजर्व बैंक ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए ग्रोथ के अनुमान में एकमुश्त 0.5 फीसद की बढ़ोतरी की है. नए अनुमान में रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया है कि वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान देश की GDP ग्रोथ 7 फीसद रह सकती है, इससे पहले पिछली MPC बैठक में RBI 6.5 फीसद ग्रोथ का अनुमान लगाया था. रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्तवर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के ग्रोथ अनुमान को 6 फीसद से बढ़ाकर 6.5 फीसद किया है और चौथी तिमाही के ग्रोथ अनुमान को 5.7 फीसद से बढ़ाकर 6 फीसद कर दिया है. रिजर्व बैंक ने अगले वित्तवर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6.7 फीसद, दूसरी तिमाही में 6.5 फीसद और तीसरी तिमाही में 6.4 फीसद ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
रिजर्व बैंक ने महंगाई को लेकर अपने अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. RBI का कहना है कि वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान औसत रिटेल महंगाई दर 5.4 फीसद रह सकती है. दिसंबर तिमाही के दौरान 5.6 फीसद और मार्च तिमाही के दौरान 5.2 फीसद महंगाई दर का अनुमान है. रिजर्व बैंक का कहना है कि अगले वित्तवर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान औसत महंगाई दर 5.2 फीसद, दूसरी तिमाही में 4 फीसद और तीसरी तिमाही में 4.7 फीसद रह सकती है.