घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई है. पिछले कुछ समय से फलों और सब्जियों की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते महंगाई का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है. लेकिन अर्थशास्त्रियों के अनुसार, एलपीजी की कीमतों में कटौती से इस वित्तीय वर्ष की महंगाई में 10-30 बेसिस प्वाइंट्स (बीपीएस) की कमी आने की संभावना है. इस कटौती से केवल सितंबर में ही 20 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि सितंबर में महंगाई 6 फीसद से नीचे आ सकती है.
सितंबर में कम होगी मंहगाई
टमाटर, प्याज और मसालों की बढ़ी कीमतों के चलते अगस्त में भी महंगाई दर 6 फीसद से ऊपर रह सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में एलपीजी का प्रत्यक्ष भार 1.29 प्रतिशत है. इससे तैयार भोजन का भार 5.6 फीसद है. ऐसे में, घरेलू गैस की कीमतों में इस बड़ी कटौती से महंगाई में 30 आधार अंक की गिरावट आ सकती है. अब टमाटर समेत बाकी सब्जियों के बढ़े हुए दाम भी घटने लगे हैं. यानी सितंबर, 2023 में मुद्रास्फीति 6 फीसदी से कम आ सकती है.
जुलाई में महंगाई 15 महीने के उच्च स्तर
सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी का असर जुलाई में देखने को मिला था. जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई थी, जिसकी वजह सब्जियों, दालों, अनाजों और मसालों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी थी.उच्च मुद्रास्फीति और कई राज्यों में होने वाले आम चुनाव के निकट आने के दौर में एलपीजी के सभी सिलिंडरों के दामों में 200 रुपए की कटौती का फैसला किया गया है.