भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरडा) इनदिनों रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सहित उपभोक्ता या अन्य खुदरा क्षेत्रों के विकास पर जोर दे रही है. इसके लिए इरडा जल्द ही एक सहायक यानी सब्सिडयरी कंपनी स्थापित करने की योजना बना रही है. इसके जरिए रिटेल सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. ये बातें इरडा के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.
दास ने खुदरा क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इरडा की भविष्य की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे सहायक कंपनी रूफटॉप सोलर, पीएम-कुसुम, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य व्यवसाय से जुड़ी खुदरा परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगी. उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों, ग्रीन हाइड्रोजन और ऑफशोर विंड जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों सहित विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा टेक्नोलॉजीज के इस्तेमाल की भी बात कही. कार्यक्रम के दौरान दास ने कर्जदारों की चिंताओं के निपटारे और बेहतर पारदर्शिता के जरिए गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) को कम करने में पिछले तीन वर्षों में इरडा के प्रयासों की भी सराहना की. दास ने एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भी इरडा की कोशिशों के बारे में बात की.
पीएनबी के साथ किया करार
देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इरडा ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ एक करार किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार डील का मकसद इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में डेवलपर्स के लिए फाइनेंस तक पहुंच को बेहतर बनाना है.