देश में QR कोड के जरिए पेमेंट के जरिए बढ़ते चलन को देखते हुए. कई बैंकों ने मर्चेंट लोकेशन पर. खुद के QR कोड स्थापित करना शुरू कर दिए हैं. हाल के महीनों में कई निजी बैंकों ने QR कोड पेमेंट सिस्टम को तेजी से अपनाया है और ICICI बैंक इस कारोबार में अन्य बैंकों से आगे निकल गया है. इसके अलावा एक्सिज बैंक और HDFC बैंक भी QR कोड के कारोबार को बढ़ा रहे हैं. QR कोड कारोबार में बैंकों के उतरने की वजह से.
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने. 135 कंपनियों या व्यक्तियों को. शेयर बाजार में ट्रेड को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. और साथ में उनके ऊपर 126 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इन सभी पर आरोप है. बल्क SMS के जरिए ये सभी 5 स्मालकैप कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की राय दे रहे थे. और उनके शेयर के भाव को मैन्युपुलेट कर रहे थे. सेबी ने 135 कंपनियों या व्यक्तियों के अलावा इस मामले में 226 अतिरिक्त को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है.
अनचाहे कॉल्स और SMS पर रोक लगाने को लेकर टेलीकॉम रेग्युलेटर TRAI ने अपने प्रयास बढ़ा दिए हैं. इस सिलसिले में TRAI ने WhatsApp, Google, Instagram, Telegram और Singal जैसे कम्युनिकेशन ऐप्स का सहयोग मांग सकता है. TRAI की तरफ से जल्द इन सभी कम्युनिकेशन ऐप्स को संपर्क किया जा सकता है.
पिछले साल अफ्रीकी देश जांबिया में कुछेक भारतीय कंपनियों के बनाए कफ सिरप को लेकर आई शिकायतों के बाद. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई और भारतीय कंपनियों की तरफ से बनाए जाने वाले कफ और कोल्ड सिरप को लेकर निगरानी बढ़ा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ने बताया है. कि 15 अलग-अलग कंपनियों की तरफ से बनाए जा रहे करीब 20 प्रोडक्ट्स को लेकर निगरानी बढ़ाई गई है. इन कंपनियो में भारत के अलावा इंडोनेशिया की कंपनियां भी शामिल हैं.
इनके अलावा और अन्य ख़बरों के विश्वेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड