बिजली के लिए रात में चुकाना होगा ज्यादा बिल

बिजली की दरें तय करने के लिए नया टैरिफ सिस्टम लागू कर रही सरकार

बिजली के लिए रात में चुकाना होगा ज्यादा बिल

Electricity bill pic: tv9 bharatvarsh

Electricity bill pic: tv9 bharatvarsh

सरकार बिजली की खपत को लेकर सरकार नए नियम बनाने की तैयारी में है. इसके तहत बिजली की दरें तय करने के लिए ‘दिन के समय’ यानी टीओडी का नियम लागू किया जाएगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद देश भर के बिजली उपभोक्ता को सौर घंटों यानी दिन के समय में बिजली खपत के लिए कम और रात के समय में ज्यादा बिल चुकाना होगा. इसी तरह गर्मी के सीजन में पीक ऑवर में ज्यादा डिमांड होने पर भी बिजली की ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

सरकार का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत दिन के अलग-अलग समय के लिए बिजली की अलग-अलग दरें लागू होंगी. टाइम ऑफ डे टैरिफ के तहत नए टैरिफ सिस्‍टम में सौर घंटों में बिजली की दर सामान्य दर से 10 से 20 फीसद तक कम होगी. ऐसे में बिजली उपभोक्ता सौर घंटों यानी दिन के समय बिजली खपत का प्रबंधन कर अपने बिजली बिल में 20 फीसद तक की बचत कर सकेंगे.

नए प्रावधान के तहत रात के समय और पीक ऑवर्स में बिजली की दर 20 फीसद ज्यादा होगी. जाहिर है दिन के समय ज्यादातर लोग घर से बाहर रहते हैं. इससे बिजली की खपत दिन में कम होती है जबकि एसी, कूलर, रूम हीटर आदि का इस्तेमाल रात में ही ज्यादा होता है. इससे नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं को बिजली का ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा.

कब से लागू होगी व्यवस्था?
बिजली मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार टीओडी शुल्क व्यवस्था एक अप्रैल, 2024 से 10 किलोवाट और उससे ज्यादा मांग वाले वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए लागू हो जाएगी. कृषि छोड़कर अन्य सभी उपभोक्ताओं के लिए यह नियम एक अप्रैल, 2025 से लागू होगा. हालांकि यह व्यवस्था स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए नया मीटर लगवाना होगा. जाहिर है इसके लिए भी उपभोक्ताओं को एकमुश्त पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Published - June 23, 2023, 06:31 IST