4 लाख में पेट्रोल से EV हो जाएगी आपकी गाड़ी

सरकार नई ईवी पॉलिसी 2.0 के तहत रेट्रो फिटमेंट रूट अपनाने की योजना बना रही है

4 लाख में पेट्रोल से EV हो जाएगी आपकी गाड़ी

Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली वाले अब अपनी पुरानी पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल पाएंगे. दिल्ली सरकार आने वाले महीनों में ईवी पॉलिसी 2.0 पेश करने जा रही है. सरकार नई पॉलिसी के तहत रेट्रो फिटमेंट रूट अपनाने की योजना बना रही है. रेट्रो फिटमेंट रूट पेट्रोल-डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों बदलने की प्रक्रिया है. रेट्रो-फिटमेंट का प्राथमिक लक्ष्य मौजूदा वाहनों के जीवनकाल को बढ़ाना और उन्हें स्क्रैप करने की जरूरत को कम करना है.

पॉलिसी के तहत कम्बशन इंजन और संबंधित कम्पोनेन्ट्स को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदला जाएगा जिससे वाहनों को स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर चलाया जा सके. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक रेट्रो फिटमेंट रूट के जरिए इलेक्ट्रिक में बदल गए वाहनों की स्वच्छ हवा मिलने में महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा,”इलेक्ट्रिक वाहन रेट्रो-फिटमेंट महंगा है, लेकिन अगर कीमतें कम कर दी जाएं तो भविष्य में यह लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि यह स्वच्छ हवा को बढ़ावा देगा. उनका कहना है कि हम उन संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं जिसके जरिए अगली ईवी नीति में इस अवधारणा को बढ़ावा दिया जा सके.

रेट्रो फिटमेंट के लिए किट की कीमत करीब 4-5 लाख रुपए
हालांकि रेट्रोफिटिंग महंगी साबित हो सकती है. हर किट की कीमत लगभग 4-5 लाख रुपए है. अधिकारियों के मुताबिक, इस खर्च को देखते हुए, एंट्री लेवल गाड़ियों के मुकाबले यह हाई-एंड वाहनों के लिए रेट्रो-फिटमेंट ज्यादा सुविधाजनक रहेगा. हालांकि सरकार आगामी पॉलिसी में रेट्रो-फिटमेंट को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी या अन्य प्रोत्साहन पेश कर सकती है. क्लाइमेट ट्रेंड्स में ई-मोबिलिटी में विशेषज्ञता वाले एक शोध सहयोगी, अर्चित फुरसुले का मानना ​​है कि रेट्रो-फिटमेंट की मांग बढ़ती है, तो उत्पादन लागत में कमी आ सकती है. ई-मोबिलिटी में विशेषज्ञ अर्चित फुरसुले के मुताबिक रेट्रो फिटमेंट का भविष्य आशाजनक है, लेकिन अभी इसको गति पकड़ने में समय लग जाएगा.

Published - September 13, 2023, 04:54 IST