देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 34% घटकर 10.94 अरब डॉलर रहा है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में FDI प्रवाह 16.58 अरब डॉलर रहा था. वित्तवर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में भी FDI 40.55% घटकर 9.28 अरब डॉलर पर रह गया था.
आंकड़ों से पता चलता है कि मॉरीशस, सिंगापुर, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से समीक्षाधीन अवधि में FDI घटा है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, ट्रेडिंग, दूरसंचार, वाहन, फार्मा और रसायन जैसे क्षेत्रों में FDI कम रहा है.
हालांकि सेवा, निर्माण गतिविधियों, निर्माण विकास और विकास एवं धातुकर्म उद्योग में एफडीआई बढ़ा है. राज्यवार आंकड़ों में जून तिमाही में सबसे ज्यादा 4.46 अरब डॉलर का एफडीआई महाराष्ट्र में आया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में आए 5.24 अरब डॉलर से कम है. अप्रैल-जून 2023 के दौरान केमैन आइलैंड्स और साइप्रस से निवेश काफी कम होकर क्रमश: 7.5 करोड़ डॉलर और 60 लाख डॉलर रह गया। हालांकि नीदरलैंड, जापान और जर्मनी से एफडीआई बढ़ा है.
Published August 27, 2023, 19:07 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।