पटना जंक्शन के बाहर रात गुजारते हुए प्रवासी कामगार. ये महाराष्ट्र से लौटे हुए प्रवासी हैं जो रेलवे स्टेशन के बाहर रुके हुए हैं. देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र से बड़ी तादाद में प्रावसियों का पलायन देखा जा रहा है.
2/6
पटना में जो प्रवासी कामगार महाराष्ट्र से लौटे हैं उनका स्वैब सैंपल लिया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र में सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 58,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में वीकेंड पर लॉकडाउन से प्रवासियों में भय था कि प्रतिबंध लंबे समय तक रह सकते हैं और यही वजह है कि उन्होंने फिर गांव का रुख किया है.
3/6
4/6
पटना में बढ़ते मामलों के बावजूद भीड़-भाड़ वैसी की वैसी दिख रही है. ये तस्वीर पटना के खेतान बाजार की है. (स्रोत: PTI)
5/6
मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्टिंग पर ज्यादा जोर देने की बात की थी. उन्होंने कहा कि अब देश में पिछले अनुभव के साथ ही कोरोना का सामना करने के लिए वैक्सीन भी है. राज्य में अब तक 42.33 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 37.21 लाख को पहला डोज दिया गया है और 5.11 लाख को दूसरा डोज मिला है.
6/6
बढ़ते मामलों के बीच पटना में शिक्षा संस्थान बंद करने के सरकार के आदेश के बाद प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों ने साइलेंट मार्च में भाग लिया. (स्रोत: PTI)