कोरोना से सभी की लाइफ को प्रभावित किया है. अभी भी लोग कोरोना का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन में लोगों की परेशानी और बढ़ गई थी. अब लॉकडाउन के बाद जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. कोरोना काल में ज्यादातर सभी लोगों ने काफी तनाव का भी सामना किया है. इसका असर लोगों की फाइनेंशियल लाइफ (Financial Life) पर भी पड़ा है. कोरोना ने आपकी जिंदगी के साथ आपकी फाइनेंशियल लाइफ (Financial Life) को कितना प्रभावित किया है. इसे जानना भी जरूरी है. आपमें से कई लोगों ने फिटनेस टेस्ट के बारे में सुना होगा, जिसमें लोगों की हेल्थ की जांच की जाती है. इसके माध्यम से स्वास्थ्य को सुधारने में मदद मिलती है.
इसी तरह से फाइनेंशियल परेशानी दूर करने के लिए पहले फाइनेंशियल स्थिति को देखना भी जरूरी है. अगर आप भी अपनी फाइनेंशियल लाइफ पर कोरोना के हुए असर को जानना चाहते हैं तो आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ सवालों के जवाब देने की जरूरत होगी. सवालों का जवाब देने के बाद आप अपने जवाबों के स्कोर के माध्यम से अपनी फाइनेंशियल स्थिति के बारे में पता लगा पाएंगे.
इन 6 सवालों का जवाब देकर जाने अपनी फाइनेंशियल स्थित
1. पिछले 12 महीनों के दौरान, कई लोगों को या तो सैलरी में कटौती का सामना करना पड़ा है या इससे भी बदतर उनकी जॉब को नुकसान हुआ है. कई लोगों को नौकरी भी खोनी पड़ी है. आपकी नौकरी पर कोरोना का क्या असर हुआ ?
ए- मुझे वेतन कटौती या नौकरी से हाथ धोना नहीं पड़ा
बी- मुझे केवल वेतन कटौती का सामना करना पड़ा, लेकिन मेरी जॉब नहीं गई
सी- मेरी जॉब चली गई
2. आपने अपने आसपास के लोगों को, खुद को या अपने परिवार में किसी को कोरोना से प्रभावित देखा है. क्या आपके और आपके परिवार के लिए कोई हेल्थ इंश्योरेंस है?
ए- मेरे पास पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस है
बी- मेरे पास केवल कंपनी द्वारा दिया गया हेल्थ कवर है
सी- मेरे पास कोई हेल्थ कवर नहीं है
3. कोरोना काल में काटी गई सैलरी के चलते कई लोगों को कैश की कमी की समस्या हुई. महामारी के दौरान, क्या आपने पास कैश की कमी से निपटने के लिए लांग टर्म के निवेश जैसे ईपीएफ, एफडी, इक्विटी, म्यूचुअल फंड आदि हैं. क्या आपने कोरोना काल जैसी समस्या से निपटने के लिए कोई आपातकालीन फंड रखा है?
ए- मैनें 6 महीने के खर्चों को आपातकालीन प्रावधानों के रूप में अलग रखा हुआ था
बी- मेरे पास प्रबंध नहीं था
सी- मुझे अपने खर्चों के लिए कुछ निवेशों को अलग करना पड़ा
4. भले ही अच्छे समय में कर्ज में कोई समस्या नहीं है, लेकिन 2020 जैसे बुरे समय में इससे दिक्कत हो सकती है. क्या आप कर्ज ले रहे थे जिसे हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने की जरूरत थी?
ए- मेरे पास लांग या शॉर्ट टर्म कोई लोन नहीं है
बी- मेरे पास केवल लांग टर्म लोन है
सी- मेरे पास दोनों या केवल शॉर्ट टर्म लोन है
5. दुनिया भर में लाखों लोगों ने COVID -19 के चलते अपनी जान गंवाई है. इसके चलते कई परिवार अनश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं. क्या आपके पास अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए कोई लाइफ इंश्योरेंस है?
ए- मेरे पास लाइफ इंश्योरेंस है
बी- मेरे पास लाइफ इंश्योरेंस नहीं है. लेकिन कुछ संपत्ति है
सी- मेरे पास न तो लाइफ इंश्योरेंस है और न ही संपत्ति है
6. क्या आपको डायबटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हैं? क्या आप अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा वजन वाले हैं ?
ए- मेरी जीवन शैली काफी एक्टिव है और मैं अधिक वजन का नहीं हूं
बी- मेरी जीवन शैली एक्टिव नहीं है और वजन भी ज्यादा है
सी- मैं ऊपर बताई गई बीमारियों से परेशान हूं
आप नीचे दी गई सूची का उपयोग ये समझने के लिए करें कि आपकी फाइनेंशियल लाइफ कितनी प्रभावित हुई है
प्रत्येक “ए” के लिए, अपने आप को 2 अंक दें, प्रत्येक “बी”, 1 अंक और प्रत्येक “सी”, 0 अंक के लिए है. अब अगर आपका अधिकतम स्कोर 12 और न्यूनतम 0 होगा.
– अगर आपका स्कोर 11 या 12 है तो ठीक है. आपकी फाइनेंशियल लाइफ बहुत अच्छी है.
– अगर आपका स्कोर 8 या 10 है तो ये भी अच्छा है.
– अब अगर आपका स्कोर 4 या 7 तक है तो ये चिंताजनक है. आपकी फाइनेंशियल स्थिती ठीक नहीं है. आपको अपनी फाइनेंशियल लाइफ को ठीक करने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है.
(लेखक एनआईएसएम-सर्टीफाइड निवेश व्यवसायी हैं और फाइनवाइज पर्सनल फाइनेंस सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक हैं)