Global Equity Markets: ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स (Global Equity Markets) में तेजी आ रही है. इसमें कई नए लाइफटाइम हाई बन रहे हैं. इस दौरान यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी काफी सुधार हुआ है ये ग्लोबल रैली में शामिल हुए हैं. हालांकि इन सबसे अलग डॉलर इंडेक्स है. इसने अपने सबसे मजबूत सपोर्ट लेवल को भी तोड़ दिया है. वहीं अब ये 87 के स्तर पर खिसकता दिख रहा है. कमोडिटीज और इक्विटी में तेजी जारी रहेगी.
मई 2021 के पहले सप्ताह में निफ्टी पॉजिटिव टेरेटरी में बंद होने में कामयाब रहा. जहां तक भारतीय बाजारों का सवाल है, निफ्टी ने 14,725 स्तरों के अपने महत्वपूर्ण शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस को पार कर लिया है. ऐसे में इसका अगला लक्ष्य 14,950 और 15,050 के स्तर पर आता है. जबकि शॉर्ट टर्म सपोर्ट 14,675 का स्तर है. 15,050 से ऊपर का ब्रेकआउट निफ्टी को उच्च स्तर तक ले जाएगा. वहीं बैंक निफ्टी को 32,500 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिला है. हम जल्द ही इसे 34,000 के स्तर पर देख सकते हैं.
अगले साप्ताहिक समाप्ति के लिए निफ्टी का OI PCR 1.05 पर है, जबकि वॉल्यूम पीसीआर 0.91 है. अगले साप्ताहिक समाप्ति के लिए बैंक निफ्टी का OI PCR 1.06 पर है, जबकि वॉल्यूम PCR के लिए 0.91 है. इसलिए आंकड़ों के आधार पर ऐसा लगता है कि अभी भी बाजार में बढ़ने की बहुत गुंजाइश बाकी है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने एक अच्छा सममित त्रिकोणीय पैटर्न बनाया है. यह अपने उच्च स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.
24,800 से ऊपर के ब्रेकआउट के बाद इसके 8 से 10% ऊपर जाने की उम्मीद है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप ने पहले ही एक ब्रेकआउट किया है और यह अपने उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसने पिछले सप्ताह सममित त्रिकोणीय पैटर्न से एक ब्रेकआउट भी किया है और जल्द ही इसके 9000 के स्तर से आगे जाने की उम्मीद है.
मेटल और फार्मा सेक्टर्स में तेजी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जबकि शॉर्ट टर्म में बीएफएसआई (BFSI), एफएमसीजी (FMCG) और ऑटो सेक्टर में कुछ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है. एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो बुल्स के पक्ष में है.
(लेखक मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस में वीपी और इक्विटी रिसर्च के प्रमुख हैं. व्यक्त किए गए विचार व्यक्तिगत हैं)