Stock Market Opening: सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. मंगलवार को निफ्टी 54 अंक तेजी के साथ 14,364.90 पर खुला है. दूसरी ओर, सेंसेक्स 47,991.53 अंक पर खुला है जो कि सोमवार के बंद के स्तर से 108 अंक ऊपर है. सरकार के स्पुतनिक V को मंजूरी दिए जाने और महाराष्ट्र में कोविड के नए मामलों में हल्की गिरावट का सकारात्मक असर मार्केट पर दिखाई दिया है.
सोमवार को मार्केट हुआ धराशायी
हालांकि, सोमवार को मार्केट पर कोरोना का डर हावी रहा. महाराष्ट्र में पूरे लॉकडाउन की आशंका से BSE सेंसेक्स 1,708 अंक लुढ़क गया जो कि 26 फरवरी के बाद इसकी सबसे बुरी गिरावट रही है. कारोबार के अंत में BSE का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये घटकर 201 लाख करोड़ रुपये रह गया.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 1,900 अंक जबकि निफ्टी 590 अंक तक नीचे चला गया था. अंत में सेंसेक्स 1,708 अंक गिरकर 47,883 पर और निफ्टी 524 अंक गिरकर 14,311 पर बंद हुआ.
IIP और महंगाई के आंकड़े
दूसरी ओर, सोमवार को आए घरेलू औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी कमजोर रहे हैं. IIP के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में औद्योगिक उत्पादन एक बार फिर घटा है और यह इस दौरान 3.6 फीसदी कम हुा है.
इसकेअलावा, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या खुदरा महंगाई दर मार्च में बढ़कर 5.52 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि फरवरी में 5.03 फीसदी थी.
कोविड की बढ़ती चिंता
दूसरी ओर, भारत में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब दिल्ली कोविड संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभर रही है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 11,491 नए केस आए हैं जो कि इसका अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इन मामलों के आने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 7.36 लाख पर पहुंच गए हैं. जबकि इससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 11,283 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में ही दिल्ली में कोविड से 72 लोगों ने जान गंवाई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के हालिया जारी किए गए बुलेटिन से इसकी जानकारी मिली है. दूसरी ओर, हरियाणा रात का कर्फ्यू लागू करने वाला नया राज्य बन गया है.
पिछले साल की शुरुआत में देश में कोविड फैलना शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जबकि दिल्ली में एक दिन में इसके 11,000 से ज्यादा मामले आए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023