गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी का दौर रहा है. BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 393 अंक चढ़कर बंद हुआ है. इंफोसिस, TCS और HDFC बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही है. ग्लोबल मार्केट्स में पॉजिटिव ट्रेंड के चलते घरेलू बाजार में तेजी आई है.
30 शेयर वाला BSE सेंसेक्स 392.92 अंक या 0.75 फीसदी चढ़कर 52,699 पर पहुंच गया. इसी तरह से NSE निफ्टी 103.50 अंक या 0.66% चढ़कर 15,790.45 अंक पर बंद हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंफोसिस में सबसे ज्यादा तेजी रही. इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. इसके बाद TCS. टेक महिंद्रा, HCL टेक और एशियन पेंट्स में तेजी का दौर रहा.
दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और SBI गिरने वाले शेयरों में रहे हैं.
IT शेयरों की अगुवाई में आई तेजी
रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रैटेजी हेड, बिनोद मोदी ने कहा कि फाइनेंशियल्स और IT शेयरों में मजबूती आने के बाद शेयर बाजारों में तेज रिकवरी देखने को मिली है.
अर्निंग्स रिकवरी की उम्मीदों और रुपये में कमजोरी से IT स्टॉक्स में तेजी का रुझान पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट्स में मजबूत सेंटीमेंट्स से भी घरेलू बाजार में तेजी आई है.
RIL AGM
इसके अलावा, दोपहर के कारोबार में बाजार की नजर RIL की AGM पर भी रही. मोदी कहते हैं कि इनवेस्टर्स इस दौरान प्रॉफिट बुकिंग के मोड में दिखाई दिए हैं.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन और सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के गवर्नर यासिर अल-रुमय्यां को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान किया है. 92 वर्षीय वाई पी त्रिवेदी बोर्ड से रिटायर हो रहे हैं. वे तकरीबन 30 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े रहे हैं.
एशिया के दूसरे बाजारों में शांघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो तेजी के साथ बंद हुए हैं. यूरोप में भी शेयर बाजार मजबूती का रुझान दिखा रहे थे.
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसदी तेजी के साथ 75.31 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।